ETV Bharat / state

पिहोवा की जनता का घोषणा पत्र, 'किसानों के लिए शुगर मिल और अच्छा अस्पताल चाहिए'

कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा विधानसभा सीट से इनेलो के जसविंदर संधू विधायक थे. जिनका हाल ही में देहांत हो गया था. पिहोवा विधानसभा सीट से हमेशा ही विपक्षी पार्टी का विधायक बना है.

पिहोवा की जनता का घोषणा पत्र
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 11:03 AM IST

कुरुक्षेत्र: पिहोवा विधानसभा में ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'जनता का घोषणा पत्र' के तहत पहुंची और वहां की जनता से जाना कि अगर उन्हें अपना घोषणा पत्र बनाने का मौका दिया जाए तो वो किन-किन समस्याओं को सबसे ऊपर रखेंगे.

इनेलो के जसविंदर संधू थे पिहोवा से विधायक
बता दें कि कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा विधानसभा सीट से इनेलो के जसविंदर संधू विधायक थे. जिनका हाल ही में देहांत हो गया था. पिहोवा विधानसभा सीट हमेशा से ही विपक्षी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है. यहां से ज्यादातर सीख विधायक ही चुने जाते रहे हैं. यहां से ज्यादाकर विपक्षी पार्टी के ही विधायक बने हैं, जिस वजह से पिहोवा विधानसभा विकास कार्यों से अछूती रही है.

पिहोवा की जनता का घोषणा पत्र

पिहोवा की जनता का घोषणा पत्र
हमारी टीम पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जहां के लोगों ने सबसे पहले घोषणा पत्र में किसानों के लिए शुगर मिल बनाने की बात कही. दूसरे नंबर पर अपने मेनिफेस्टो में उन्होंने एक अस्पताल बनाने की बात कही यहां उन्हें हर तरह की सुविधा मिल सके.

'पिहोवा का 10 साल में नहीं हुआ विकास'
पिहोवा की जनता ने कहा कि यहां से एमएलए हर बार विपक्षी पार्टी का ही बनता है. दूसरी विधानसभा क्षेत्रों के मुकाबले पिहोवा 10 साल पीछे चल रहा है. हाल ही में विधायक का देहांत होने के बाद पिहोवा की किसी ने सुध नहीं ली. लोगों ने मौजूदा सरकार पर पिहोवा के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया.

आवारा पशु है बड़ी समस्या
इसके अलावा लोगों ने बताया कि पिहोवा का सबसे बड़ा मुद्दा आवारा पशुओं का घूमना है. जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जनता ने कहा कि अगर उन्हें मेनिफेस्टो बनाने का मौका मिले तो वो पिहोवा को आवारा पशुओं से मुक्त करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़िए: कैथल की जनता का घोषणा पत्र, बेरोजगार युवा को चाहिए नौकरी

ईटीवी भारत ने शुरू की है मुहिम
बता दें कि 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम ईटीवी भारत ने इसलिए शुरू किया है, क्योंकि राजनीतिक पार्टियां हमेशा घोषणा पत्र बनाती तो हैं लेकिन ज्यादातर घोषणाओं को पूरा नहीं किया जाता है या घोषणा पत्र में वो समस्याएं ही नहीं होती जिनसे जनता रोजाना दो-चार होती है.

इसलिए ईटीवी भारत ने अपने सरोकार को निभाते हुए 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम के तहत जनता को मौका दिया है कि वो अपना घोषणा पत्र बनाए ताकि राजनीतिक पार्टियों तक उनकी आवाज और असल समस्याएं पहुंचे.

कुरुक्षेत्र: पिहोवा विधानसभा में ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'जनता का घोषणा पत्र' के तहत पहुंची और वहां की जनता से जाना कि अगर उन्हें अपना घोषणा पत्र बनाने का मौका दिया जाए तो वो किन-किन समस्याओं को सबसे ऊपर रखेंगे.

इनेलो के जसविंदर संधू थे पिहोवा से विधायक
बता दें कि कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा विधानसभा सीट से इनेलो के जसविंदर संधू विधायक थे. जिनका हाल ही में देहांत हो गया था. पिहोवा विधानसभा सीट हमेशा से ही विपक्षी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है. यहां से ज्यादातर सीख विधायक ही चुने जाते रहे हैं. यहां से ज्यादाकर विपक्षी पार्टी के ही विधायक बने हैं, जिस वजह से पिहोवा विधानसभा विकास कार्यों से अछूती रही है.

पिहोवा की जनता का घोषणा पत्र

पिहोवा की जनता का घोषणा पत्र
हमारी टीम पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जहां के लोगों ने सबसे पहले घोषणा पत्र में किसानों के लिए शुगर मिल बनाने की बात कही. दूसरे नंबर पर अपने मेनिफेस्टो में उन्होंने एक अस्पताल बनाने की बात कही यहां उन्हें हर तरह की सुविधा मिल सके.

'पिहोवा का 10 साल में नहीं हुआ विकास'
पिहोवा की जनता ने कहा कि यहां से एमएलए हर बार विपक्षी पार्टी का ही बनता है. दूसरी विधानसभा क्षेत्रों के मुकाबले पिहोवा 10 साल पीछे चल रहा है. हाल ही में विधायक का देहांत होने के बाद पिहोवा की किसी ने सुध नहीं ली. लोगों ने मौजूदा सरकार पर पिहोवा के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया.

आवारा पशु है बड़ी समस्या
इसके अलावा लोगों ने बताया कि पिहोवा का सबसे बड़ा मुद्दा आवारा पशुओं का घूमना है. जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जनता ने कहा कि अगर उन्हें मेनिफेस्टो बनाने का मौका मिले तो वो पिहोवा को आवारा पशुओं से मुक्त करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़िए: कैथल की जनता का घोषणा पत्र, बेरोजगार युवा को चाहिए नौकरी

ईटीवी भारत ने शुरू की है मुहिम
बता दें कि 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम ईटीवी भारत ने इसलिए शुरू किया है, क्योंकि राजनीतिक पार्टियां हमेशा घोषणा पत्र बनाती तो हैं लेकिन ज्यादातर घोषणाओं को पूरा नहीं किया जाता है या घोषणा पत्र में वो समस्याएं ही नहीं होती जिनसे जनता रोजाना दो-चार होती है.

इसलिए ईटीवी भारत ने अपने सरोकार को निभाते हुए 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम के तहत जनता को मौका दिया है कि वो अपना घोषणा पत्र बनाए ताकि राजनीतिक पार्टियों तक उनकी आवाज और असल समस्याएं पहुंचे.

Intro:कार्यक्रम जनता का घोषणा पत्र को लेकर आज हम पहुंचे हैं कुरुक्षेत्र जिले की विधानसभा पिहोवा में आपको बता दें कि यहां आईएनएलडी पार्टी से जीतकर विधायक बने थे जसविंदर संधू जिनका हाल ही में देहांत हो चुका है और यहां से हर बार विपक्षी पार्टी के ही एमएलए बनते आए हैं जिस कारण से पिहोवा विधानसभा विकास कार्यों से अछूती रही है

जब यहां के लोगों से हमने जानना चाहा कि अगर उन्हें घोषणा पत्र बनाने का मौका मिले तो सबसे पहले किन मुद्दों को वह घोषणा पत्र में सबसे पहले रखेंगे तो विधानसभा की होगा कि अधिकतर जनता ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए शुगर मिल लगाने के लिए बात की जहां वह अपनी गन्ने की फसल को बेच सकें और दूसरे नंबर पर अपने मेनिफेस्टो में उन्होंने एक हॉस्पिटल बनाने की बात कही यहां जो हॉस्पिटल है उसमें सुविधाओं का अभाव है जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए विधानसभा से दूर 25 किलोमीटर दूर कुरुक्षेत्र जाना पड़ता है और सबसे बड़ा मुद्दा यहां आवारा पशुओं का बिरहा आवारा पशुओं की भरमार को लेकर यहां की जनता काफी परेशान दिखे उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मेनिफेस्टो बनाने का मौका मिले तो वह आवारा पशुओं की रोड पर हादसे का सबब बनती है उनके लिए भी गौशाला बनवा आएंगे शिक्षा रोजगार भी यहां की जनता का अहम मुद्दा है लोगों का कहना है सरकारी नौकरियां तो दूर यहां कोई प्राइवेट कंपनी भी नहीं है जिसके अंदर लोगों को रोजगार मिल सके तो कोई ऐसे में भी स्थापित किए जाए जिसके कारण लोगों को रोजगार मिल जाए।

पिहोवाकी जनता का कहना था कि यहां से एमएलए हर बार विपक्षी पार्टी का ही बनता है अन्य विधानसभा से भी होगा विधानसभा अभी 10 साल पीछे है यहां विकास कार्य के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ और हाल ही में विधायक का देहांत होने के बाद तो कुछ भी नहीं हुआ मौजूदा सरकार ने भी यहां ध्यान नहीं दिया शिक्षा के आयाम जो कि एक आने वाली पीढ़ी के लिए जरूरी है वह भी यहां नहीं बनाए गए।


Body:1


Conclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.