ETV Bharat / state

गीता जयंती महोत्सव में पैराशूट पैराग्लाइडिंग, आप भी 5 सौ मीटर तक भर सकते हैं उड़ान - kurukshetra news today

गीता जयंती महोत्सव में आने वाले पर्यटक अब पैराशूट पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा सकते हैं. अनाज मण्डी के निकट कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने इसकी शुरुआत की है.

Paragliding adventure in kurukshetra
Paragliding adventure in kurukshetra
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 12:02 PM IST

कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव हर दिन रोमांचक होता जा रहा है. इस रोमांच का कारण पैराशूट पैराग्लाइडर है. गीता जयंती महोत्सव में आने वाले पर्यटक अब पैराशूट पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं. कुरुक्षेत्र की अनाज मण्डी के निकट कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी के निदेशक प्रो. डॉ. सीसी त्रिपाठी ने पैराग्लाइडर सेवा का शुभारम्भ किया है.

गीता जयंती में महोत्सव में पैराशूट पैराग्लाइडिंग

पैराग्लाइडिंग सेवा की पहली उड़ान भरने के बाद डा. त्रिपाठी ने बताया कि गीता जयंती के अवसर पर पहली बार पैराग्लाइडिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पैराग्लाइंडिंग की और उनका बहुत अच्छा अनुभव रहा. युवाओं को इस तरह की पैराग्लाइडिंग के अनुभव लेने चाहिए. पैराग्लाइडिंग सेवा के पायलट नितिन कुमार ने बताया कि गीता जयंती महोत्सव 2019 के लिए वो यहां आये हैं और पैरामोटरिंग सर्विस दे रहे हैं.

गीता जयंती महोत्सव में पैराशूट पैराग्लाइडिंग, देखें वीडियो

5 सौ मीटर तक कर सकते हैं उड़ान
कुरुक्षेत्र में इसका विधिवत शुभारम्भ हुआ है. पैराग्लाइडर सेवा अधिकतम 500 फीट तक उड़ान भर सकती है और हाथ में पूरा कंट्रोल रहता है. आयोजक सुखबीर सिंह ने बताया कि ये पावर पैराग्लाइडर है जो पैराशूट और मोटर के हिसाब से उड़ता है. फ्लाईंग वर्ल्ड एविएशन चरखी दादरी के सहयोग से किड्स प्री स्कूल कुरुक्षेत्र ने इसका शुभारंभ किया है.

ये भी पढे़ं:-आज बबीता फोगाट बनेंगी विवेक की दुल्हनियां, हाथों में रचाई जोधपुरी मेहंदी

यह उड़ान 10 दिसम्बर तक जारी रहेगी. इसके लिए सभी प्रकार की कानूनी औचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. पैराग्लाइडर की मशीन इटली से आयात की गई है. भारत में इसके निर्माण की अभी अनुमति नहीं है. कुरुक्षेत्र में पैराग्लाइडर की उड़ान के लिए आए पायलट नितिन कुमार वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता है.

कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव हर दिन रोमांचक होता जा रहा है. इस रोमांच का कारण पैराशूट पैराग्लाइडर है. गीता जयंती महोत्सव में आने वाले पर्यटक अब पैराशूट पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं. कुरुक्षेत्र की अनाज मण्डी के निकट कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी के निदेशक प्रो. डॉ. सीसी त्रिपाठी ने पैराग्लाइडर सेवा का शुभारम्भ किया है.

गीता जयंती में महोत्सव में पैराशूट पैराग्लाइडिंग

पैराग्लाइडिंग सेवा की पहली उड़ान भरने के बाद डा. त्रिपाठी ने बताया कि गीता जयंती के अवसर पर पहली बार पैराग्लाइडिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पैराग्लाइंडिंग की और उनका बहुत अच्छा अनुभव रहा. युवाओं को इस तरह की पैराग्लाइडिंग के अनुभव लेने चाहिए. पैराग्लाइडिंग सेवा के पायलट नितिन कुमार ने बताया कि गीता जयंती महोत्सव 2019 के लिए वो यहां आये हैं और पैरामोटरिंग सर्विस दे रहे हैं.

गीता जयंती महोत्सव में पैराशूट पैराग्लाइडिंग, देखें वीडियो

5 सौ मीटर तक कर सकते हैं उड़ान
कुरुक्षेत्र में इसका विधिवत शुभारम्भ हुआ है. पैराग्लाइडर सेवा अधिकतम 500 फीट तक उड़ान भर सकती है और हाथ में पूरा कंट्रोल रहता है. आयोजक सुखबीर सिंह ने बताया कि ये पावर पैराग्लाइडर है जो पैराशूट और मोटर के हिसाब से उड़ता है. फ्लाईंग वर्ल्ड एविएशन चरखी दादरी के सहयोग से किड्स प्री स्कूल कुरुक्षेत्र ने इसका शुभारंभ किया है.

ये भी पढे़ं:-आज बबीता फोगाट बनेंगी विवेक की दुल्हनियां, हाथों में रचाई जोधपुरी मेहंदी

यह उड़ान 10 दिसम्बर तक जारी रहेगी. इसके लिए सभी प्रकार की कानूनी औचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. पैराग्लाइडर की मशीन इटली से आयात की गई है. भारत में इसके निर्माण की अभी अनुमति नहीं है. कुरुक्षेत्र में पैराग्लाइडर की उड़ान के लिए आए पायलट नितिन कुमार वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता है.

Intro:कुरुक्षेत्र की अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती बनी अब रोमांच से भरपूर, गीता जयंती के अवसर पर पांच सौ फुट तक पैराग्लाइडर से उड़ने का रोमांच, यूआईईटी के निदेशक के निदेशक ने किया गीता जयंती के अवसर परपैराग्लाइडर का शुभारम्भ

कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती और भी अधिक रोमांचक हो गई है। इस रोमांच का कारण है पैराशूट पैराग्लाइडर। कुरुक्षेत्र की अनाज मण्डी के निकट कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी के निदेशक प्रो. डा. सी सी त्रिपाठी ने पैराग्लाइडर सेवा का शुभारम्भ किया। इस मौके पर्व किड्स प्री स्कूल की निदेशक रीना पंजेटा और फ्लाईंग वर्ल्ड एविएशन की ओर से सुखबीर सिंह ने मुख्यातिथि यूआईईटी के निदेशक प्रो. डा. सी सी त्रिपाठी का स्वागत किया। पैराग्लाइडर सेवा की पहली उड़ान भरने के बाद डा. त्रिपाठी नेबताया कि गीता जयंती के अवसर पर पहली बार पैराग्लाइडर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहाकि बहुत उनका अच्छा अनुभव रहा। युवाओं को इस तरह के पैराग्लाइडर के अनुभव लेने चाहियें।पैराग्लाइडर सेवा के पैरामोटर पायलट नितिन कुमार ने बताया कि गीता जयंती महोत्सव 2019 के लिए वे यहां आये हैं और पैरामोटरिंग सर्विस दे रहे हैं। कुरुक्षेत्र में इस का विधिवत शुभारम्भ हुआ है। उन्होंने बताया कि यह पैराग्लाइडर सेवाअधिकतम 500 फीट तक उड़ान भर सकती है और हाथ में पूरा कंट्रोल रहता है। आयोजक सुखबीर सिंह ने बताया कि यह पावर पैराग्लाइडर है। यह पैराशूट और मोटर के हिसाब से उड़ता है। फ्लाईंग वर्ल्ड एविएशन चरखी दादरी के सहयोग से सार किट्स प्री स्कूल कुरुक्षेत्र ने यह प्रारम्भ किया है। विशेष गीता जयंती पर पैराग्लाइडर पैराशूट की उड़ान करवा रहे हैं। यह उड़ान के लिए बकायदा अम्बाला एयर फ़ोर्स एटीसी तथा कुरुक्षेत्र के उपायुक्त से अनुमति ली गई है। यह उड़ान 10 दिसम्बर तक जारी रहेगी। क़ानूनी सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गई हैं। पैराग्लाइडर की यह मशीन इटली से आयात की गई है। भारत में इसके निर्माण की अभी अनुमति नहीं है। कुरुक्षेत्र में पैराग्लाइडर की उड़ान के लिए आया पायलट नितिन कुमार वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता हैं। नैशनल चैम्पियन में स्वर्ण पदक विजेता हैं। मौके पर उड़ान का आनंद लेने वाले कृष्ण चंद पांडेय ने बताया कि इतनी ऊंचाई पर उड़ना उनका पहला अनुभव है। मुझे बहुत आनंद आया। इस तरह की गतिविधियां होनी चाहियें। इससे आदमी में आत्मविश्वास की भी वृद्धि होती है। आदमी के जीवन में कई तरह के रोमांच होते हैं लेकिन अपनी तरह का अलग रोमांचक अनुभव है। सभी युवाओं को इस तरह के रोमांच का आनंद लेना चाहिए।

BYTE.... मुख्यातिथि यूआईईटी के निदेशक प्रो. डा. सी सी त्रिपाठी
BYTE.... पैरामोटर पायलट नितिन कुमार
BYTE.... आयोजक सुखबीर सिंह
Body:1Conclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.