ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, 6 दिन से पति के साथ होटल में रह रही थी 20 साल की युवती - suicide in Kurukshetra

यूपी की रहने वाली नवनिवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 20 साल की युवती अपने पति के साथ बीते 6 दिनों से कुरुक्षेत्र में होटल में रह रही थी. बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले ही इनकी लव मैरिज हुई थी.

Newly married woman commits suicide
Newly married woman commits suicide
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 7:58 PM IST

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में किरमिच रोड पर स्थित प्रजापति धर्मशाला के नजदीक एक निजी होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव बरामद किया गया है. मृतक युवती की पहचान 20 साल की प्रियांशी निवासी कुरुक्षेत्र के रूप में हुई. वहीं, पुलिस से जानकारी मिली है कि यह महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक कस्बे की रहने वाली थी. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र में नागरिक हॉस्पिटल में भिजवा दिया. जहां उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक प्रियांशी किरमिच रोड पर एक होटल में अपने पति अभिषेक के साथ पिछले छह दिन से ठहरी हुई थी. वहीं, प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि उसका पति बिहार का रहने वाला है. रात को उसका पति कपड़े खरीदने के लिए होटल के कमरे से बाहर गया था. जब वह देर रात वापिस होटल में पहुंचा, तो प्रियांशी का शव कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला.

पति ने दूसरे लोगों की मदद से देर रात ही उसे उपचार के लिए एलएनजेपी अस्पताल लेकर गया था. जहां डॉक्टर ने युवती की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर व पति के द्वारा इस सारे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मृतक युवती के पति के बयान दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

थाना केयूके के जांच अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक युवती ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सारे तथ्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, मृतक महिला के परिजनों को भी सूचित किया गया है. वहीं, पुलिस होटल के कर्मचारियों व मृतक युवती के पति से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, दोस्त ने ही की थी दोस्त की हत्या

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में कुछ भी पता नहीं चला, मृतक युवती के पति ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक-ठाक थी और ना ही किसी तरीके की कोई परेशानी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई. फिलहाल पुलिस मृतक युवती के पति के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में किरमिच रोड पर स्थित प्रजापति धर्मशाला के नजदीक एक निजी होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव बरामद किया गया है. मृतक युवती की पहचान 20 साल की प्रियांशी निवासी कुरुक्षेत्र के रूप में हुई. वहीं, पुलिस से जानकारी मिली है कि यह महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक कस्बे की रहने वाली थी. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र में नागरिक हॉस्पिटल में भिजवा दिया. जहां उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक प्रियांशी किरमिच रोड पर एक होटल में अपने पति अभिषेक के साथ पिछले छह दिन से ठहरी हुई थी. वहीं, प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि उसका पति बिहार का रहने वाला है. रात को उसका पति कपड़े खरीदने के लिए होटल के कमरे से बाहर गया था. जब वह देर रात वापिस होटल में पहुंचा, तो प्रियांशी का शव कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला.

पति ने दूसरे लोगों की मदद से देर रात ही उसे उपचार के लिए एलएनजेपी अस्पताल लेकर गया था. जहां डॉक्टर ने युवती की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर व पति के द्वारा इस सारे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मृतक युवती के पति के बयान दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

थाना केयूके के जांच अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक युवती ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सारे तथ्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, मृतक महिला के परिजनों को भी सूचित किया गया है. वहीं, पुलिस होटल के कर्मचारियों व मृतक युवती के पति से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, दोस्त ने ही की थी दोस्त की हत्या

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में कुछ भी पता नहीं चला, मृतक युवती के पति ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक-ठाक थी और ना ही किसी तरीके की कोई परेशानी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई. फिलहाल पुलिस मृतक युवती के पति के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.