कुरुक्षेत्र: पिहोवा में नगर पालिका चुनाव (Municipality general election in Pehowa) की तैयारियां पूरी हो गई है. नामांकन कराने के बाद उम्मीदवारों की नाम वापसी भी हो गई है साथ ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी दिए आवंटित किए जा चुके हैं. बता दें कि प्रधान पद के लिए एक उम्मीदवार और पार्षद पद के 11 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए हैं. 19 जून को नगर पालिका पिहोवा का चुनाव होने वाला है.
पिहोवा रिटर्निंग अधिकारी (Pehowa Returning Officer) एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने बताया कि नगर पालिका आम चुनाव 2022 के लिए वार्ड नंबर 1 से 17 में प्रधान पद व वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा दिए गए नामांकन पत्रों की छंटनी व समीक्षा का कार्य कर लिया गया है. छंटनी व समीक्षा के बाद अंतिम सूची तैयार कर ली गई है. मंगलवार को नगर पालिका चुनाव 2022 के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने का कार्य किया गया है. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका आम चुनाव 2022 के अध्यक्ष पद के लिए आए कुल 9 उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. शेष 8 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दे दिया गया.
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार अनिल धवन को झाडू़, आशीष शर्मा को कमल, अरूण कुमार को हाथ घड़ी, किशन सिंह को कुर्सी, गीता रानी को अलमारी, पंकज मित्तल को गले की टाई, बारू राम को सुराही और सुरेंद्र गोयल को डमरू चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. इसके साथ वार्ड नंबर-1 से 17 तक वार्ड सदस्य के लिए 61 उम्मीदवारों में से 11 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है. वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए शेष 50 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर-1 से गुरमेल सिंह को साईकिल, मंजीत सिंह को तीर कमान, रवि कुमार को उदयमान सूर्य, लाभ सिंह को छाता, वार्ड नं.-2 के लिए नीतू कोउदयमान सूर्य, मनिंद्र कौर को हल, रेशमा रानी को साईकिल, वार्ड नं-3 से पिंकी को साईकिल, हरजीत कौर को उदयमान सूर्य, वार्ड नं-4 से दीपिका शर्मा को उदयमान सूर्य, वैष्णवी को साईकिल, वार्ड नं-5 ज्योति को उदयमान सूर्य, मधुबाला को कार, वार्ड नं.6 से दीपक कुमार को शंख, रमेश कुमार को उदयमान सूर्य, विकास कुमार को तीर कमान, वीनित कुमार को साईकिल, सिकंदर डांग को पतंग, सोहन लाल को नाव चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं.