ETV Bharat / state

लॉकडाउन हटने के बाद मिली छूट पर बोले सांसद सैनी- कोरोना के दौर में बाजारों में भीड़ लगाने से बचे लोग

लॉकडाउन में सरकार के द्वारा व्यापारिक संस्थानों को दी जाने वाली छूट पर कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन करें जिससे कोरोना को खत्म किया जा सके.

mp-naib-saini-appeal-that-people-should-avoid-crowding-in-the-markets-during-coronas-time
कोरोना के दौर में बाजारों में भीड़ लगाने से बचें लोग- सांसद नायब सिंह सैनी
author img

By

Published : May 25, 2021, 8:20 AM IST

कुरुक्षेत्र: जिले में लंबे समय से चले आ रहे लॉकडाउन में सरकार के द्वारा व्यापारिक संस्थानों को दी गई छूट का पहला दिन था. जिस को सफल बनाने में अधिकारियों के साथ-साथ भाजपा के नेता भी जुटे हुए थे. इसी कड़ी में सांसद नायब सिंह सैनी ने भी व्यापारियों, दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन करें.

सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों, दुकानदारों को यह छूट इसलिए दी है कि वह अपना रोजगार चला सकें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो लोगों से अपील करते हैं कि इस दौरान कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे यह महामारी और फैले. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर अपने प्रयासों द्वारा कोरोना के आंकड़े को काफी नीचे ले आए हैं.

कोरोना के दौर में बाजारों में भीड़ लगाने से बचें लोग- सांसद नायब सिंह सैनी

सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि जिस तरह से बाजार या दूसरे व्यापारिक स्थान खुल रहे हैं तो वह लोगों से अपील करते हैं कि वह एकदम से भीड़ के रूप में बाजार में ना पहुंचे. सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें ताकि व्यवस्था इसी तरह बनी रहे और इस महामारी पर काबू पाया जा सके.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर उमड़ी भीड़, दुकानदारों ने सरकार से की ये मांग

गांवों में कम हो रही सैंपलिंग को लेकर सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि वह गांव के लोगों से अपील करते हैं कि वह अपने लिए और अपने परिवार के लिए खुद सामने आकर टेस्ट कराएं. जिससे कोरोना मरीजों की पहचान कर उन्हें उचित इलाज दिया जा सके.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में मिली छूट के चलते रोहतक के बाजार में उमड़ी भीड़

कुरुक्षेत्र: जिले में लंबे समय से चले आ रहे लॉकडाउन में सरकार के द्वारा व्यापारिक संस्थानों को दी गई छूट का पहला दिन था. जिस को सफल बनाने में अधिकारियों के साथ-साथ भाजपा के नेता भी जुटे हुए थे. इसी कड़ी में सांसद नायब सिंह सैनी ने भी व्यापारियों, दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन करें.

सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों, दुकानदारों को यह छूट इसलिए दी है कि वह अपना रोजगार चला सकें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो लोगों से अपील करते हैं कि इस दौरान कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे यह महामारी और फैले. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर अपने प्रयासों द्वारा कोरोना के आंकड़े को काफी नीचे ले आए हैं.

कोरोना के दौर में बाजारों में भीड़ लगाने से बचें लोग- सांसद नायब सिंह सैनी

सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि जिस तरह से बाजार या दूसरे व्यापारिक स्थान खुल रहे हैं तो वह लोगों से अपील करते हैं कि वह एकदम से भीड़ के रूप में बाजार में ना पहुंचे. सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें ताकि व्यवस्था इसी तरह बनी रहे और इस महामारी पर काबू पाया जा सके.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर उमड़ी भीड़, दुकानदारों ने सरकार से की ये मांग

गांवों में कम हो रही सैंपलिंग को लेकर सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि वह गांव के लोगों से अपील करते हैं कि वह अपने लिए और अपने परिवार के लिए खुद सामने आकर टेस्ट कराएं. जिससे कोरोना मरीजों की पहचान कर उन्हें उचित इलाज दिया जा सके.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में मिली छूट के चलते रोहतक के बाजार में उमड़ी भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.