कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी में गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जहां एक होटल में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े घुसकर हथियारों के साथ तबाही मचाई है. बदमाशों ने होटल के अंदर लगे सभी शीशे तोड़ डाले और होटल का सारा सामान भी तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार होटल में करीब 20 से 30 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों की ये दबंगई होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
होटल के मालिक शशि शर्मा ने बताया कि सुबह दस बजे के करीब बाईक पर कुछ 20 से 30 बदमाश होटल के अंदर घुस आए थे. जिसेक बाद सभी ने बाहर से तोड़-फोड़ शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त होटल के स्टाफ मेम्बर होटल में मौजूद थे.
कुछ बदमाश होटल के अंदर थे और कुछ होटल के बाहर मौजूद थे. साथ ही उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में एक बदमाश का चेहरा नजर आ रहा है. बाकि बदमाशों का चेहरा ढ़का हुआ था. जिस कारण उनकी पहचान फिलहाल नही हो सकी है. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी. मामले की जांच कर रहे नरेंद्र सिंह ने बताया की करीब ग्यारह बजे उन्हें इस घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी.
उन्होंने बताया कि बाइक पर कुछ शरारती तत्वों ने होटल में तोड़-फोड़ की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज हमने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बदमाशों के पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी है. साथ ही पुलिस कंट्रोल रुम में इस घटना की सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ये भी पड़े- सोनीपत में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से बरामद किए 77 लाख रुपए