कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर आज भारतीय रेलवे बोर्ड की ओर से दिए गए निर्देशों के क्रम में रेलवे पुलिस फोर्स की टीम ने कुरुक्षेत्र जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 'मेरी सहेली' नाम का अभियान चलाया. इस दौरान महिला सुरक्षा को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिसको प्रदर्शित करते हुए महिला यात्रियों को उसके प्रति जागरूक किया गया. आरपीएफ की महिला सुरक्षा यूनिट ने 182 टोल फ्री नंबर की कंप्लेंट हाथों में लेकर स्टेशन परिसर में पैदल मार्च किया.
महिला टीम के इंचार्ज उर्मिला ने बताया कि इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड के आदेश से कार्यक्रम को पूरे देश में चलाया जा रहा है. यूं तो यात्रियों की सुरक्षा करना आरपीएफ का कर्तव्य है, लेकिन ये कार्यक्रम महिला सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान केंद्रित करने के लिए चलाया गया है. महिलाओं को और अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से इस 'मेरी सहेली' नाम के कार्यक्रम को चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: दिनदहाड़े बीकॉम फाइनल ईयर छात्रा की गोली मारकर हत्या, सामने आया वीडियो
रेलवे बोर्ड की ओर से दिए गए आदेशों के अनुसार जहां से ट्रेन चल रही है और जहां तक जाएगी, उस दौरान अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के नाम में पूरी जानकारी को बड़े स्टेशन से लेकर रास्ते में पड़ने वाले डिवीजन में भी सर्कुलेट किया जाएगा. साथ ही 182 हेल्पलाइन के प्रति भी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. अकेले स्टेशन पर उतरने वाली महिलाओं से सुरक्षा के बारे में पूछा जाता है और साथ ही घर जाने पर फीडबैक भी लिया जाता है.