कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन क्लास के दौरान चली आपत्तिजनक वीडियो मामले में पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का आईटी सेल पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि ऑनलाइन क्लास के दौरान आखिर किसने आपत्तिजनक वीडियो चलाई थी.
बता दें कि हाल ही में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की ऑनलाइ क्लास के दौरान प्रोजेक्टर पर अश्लील वीडियो चलाई गई थी. जिस दौरान ये घटना घटी उस वक्त छात्राओं सहित कई छात्र वर्चुअल तरीके से क्लास में जुड़े थे. जैसे ही वीडियो चली एक एक कर छात्र क्लास के हटते चले गए.
ये भी पढ़िए: KU में ऑनलाइन क्लास के दौरान चली आपत्तिजनक वीडियो, हुआ हंगामा
इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एक शिकायत पुलिस को सौंपी गई थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके साथ विद्यार्थियों की एक लिस्ट उन्हें दी गई है. पुलिस ने उसके आधार पर जांच शुरू की है और जल्द ही आरोपियों को काबू कर दिया जाएगा.
आउटसाइडर छात्रों पर आरोप-सूत्र
इस मामले को लेकर छात्र संगठनों ने भी कार्रवाई की मांग की थी. सूत्रों की मानें तो कुछ आउटसाइडर विद्यार्थी हैं, जो इस मामले के आरोपी बताए जा रहे हैं.फिलहाल आरोपियों का पता पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा.