कुरुक्षेत्र: जिले के पिहोवा में गुरुद्वारा रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला में व्यापार मंडल की एक बैठक हुई. बैठक में लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों ने पंजाब की तर्ज पर सुबह 7 बजे से 12 बजे तक दुकानें खोलने की छूट देने की मांग उठाई है.
दुकानदारों का कहना है कि प्रदेश सरकार वैश्विक कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी तरह प्रयासरत है. दुकानदारों ने कहा कि हम सरकार के लॉकडाउन के निर्णय से पूरी तरह सहमत हैं. व्यापारियों का कहना है कि रोजी रोटी, दुकानों का किराया और अपने कर्मियों को तनख्वाह देने के लिए पंजाब की तर्ज पर कुछ घंटे काम करने की मोहलत दी जाए.
ये भी पढ़ें:कैथल के 5 गांवों में सहारन खाप ने लगाया लॉकडाउन, गांव में बाहर से आने और जाने पर प्रतिबंध
बता दें कि इस बैठक में अधिकतर रेडीमेड कपड़े, मोबाइल, मनियारी और कोस्मेटिक का काम करने वाले व्यापारी मौजूद रहे. दुकानदारों ने बताया कि हम अपनी समस्या को लेकर खेल मंत्री से भी गुहार लगाएंगे. दुकानदारों का कहना है कि हमारी समस्या जल्द से जल्द दूर की जाए.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान दुकान खुली तो पुलिस ने काटा चालान, दो महिलाओं में हुई झड़प