कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. शाहबाद के रतनगढ़ गांव के पास सड़क हादसा सामने आया है. रतनगढ़ गांव के पास रविवार 7 जनवरी को देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है.
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रकों की टक्कर के कारण नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया. हाईवे पर जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रकों को हाईवे से निकालकर यातायात को दुरुस्त किया.
कुरुक्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर: वहीं, दूसरे ट्रक चालक ने बताया कि वह अपनी सामान्य स्पीड और अपनी लाइन में चल रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक ने उसके ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर काफी देर तक ट्रक में ही फंसा रहा. कड़ी मशक्कत के बाद उसे ट्रक से बाहर निकाला गया और इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई. इसके बाद डायल 112 ने ट्रक ड्राइवर को गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया.
ट्रक चालक चंडीगढ़ पीजीआई रेफर: वहीं, जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में फंसे ट्रक ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने ने बताया कि गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को रात में ही पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था. दोनों ट्रकों को सड़क से साइड में करवा कर यातायात सुचारू रूप से चला दिया गया है. फिलहाल घायल ट्रक चालक का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा है. पुलिस की टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र रोड एक्सीडेंट 2 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र रोड एक्सीडेंट: युवक को कुचलकर मौत के घाट उतारने वाला ट्रक ड्राइवर अभी भी फरार