कुरुक्षेत्र: किसानों ने शाहबाद में जीटी रोड जाम कर दिया है. किसान सूरजमुखी खरीद एमएसपी रेट पर करने की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र में दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके कारण दिल्ली- करनाल की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने लोगों को परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है.
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-अंबाला की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए डायवर्ट रूट सेक्टर 2/3 कट से ब्रहमसरोवर, तृतीय गेट केयूके ढांड रोड से नेशनल हाईवे 152 डी रहेगा. वहीं यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहन पिपली चौक पुल के नीचे से वाया लाडंवा-यमुनानगर जा सकेंगे. इसके साथ ही चंडीगढ़-अंबाला की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए अलग डायवर्ट मार्ग निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें : हरियाणा में किसानों का चक्का जाम, दिल्ली-अमृतसर हाइवे पर पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने, तनाव का माहौल
करनाल-दिल्ली-यमुनानगर जाने वाले वाहन अमन होटल वाला पुल जीटी रोड पर ना चढ़कर पुल की नीचे से साहा कट से वाया दौसड़का, अधौया, बाबैन से होते हुए लाडंवा पहुंचकर यमुनानगर व करनाल-दिल्ली जा सकेंगे. कैथल-हिसार-कुरुक्षेत्र जाने वाले वाहन साहा पुल के नीचे से जलेबी पुल से होते हुए वाया ठोल 152डी जा सकेंगे. गौरतलब है कि किसानों ने सरकार को दिए अल्टीमेटम के बाद सहमति नहीं बनने पर मंगलवार को शाहबाद में जीटी रोड जाम कर दिया है.
हालांकि पुलिस प्रशासन ने हाईवे जाम करने से रोकने के लिए भारी बेरिकेडिंग भी की थी लेकिन प्रशासन के यह इंतजाम नाकाफी साबित हुए. शाहबाद हाईवे को जाम करने से किसानों और पुलिस प्रशासन में टकराव की स्थिति बन गई है वहीं यातायात भी प्रभावित हो रहा है. इसी के चलते कुरुक्षेत्र प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है.