कुरुक्षेत्र: जिला युवा विकास संगठन द्वारा रोटरी क्लब शाहाबाद के सहयोग से 95वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गांव तंगौर के ज्ञान ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने गांव में महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर का भी उद्घाटन किया. जिला युवा विकास संगठन द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में दर्जनों युवकों ने भाग लेते हुए रक्तदान किया.
इस दौरान सीएम के राजनीतिक सचिव ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज और अध्यादेशों के खिलाफ हो रहे आंदोलन पर कहा कि बैठकर कोई न कोई समाधान कर किसानों की जायज मांगों को पूरा करने का काम करेंगे.
वहीं उन्होंने अनिल विज के पीपली में लाठीचार्ज न होने के बयान पर ज्यादा कुछ न बोलते हुए कहा कि ये अलग विषय है, केवल किसानों की जायजा मांगों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के पास जाएंगे और समाधान करने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: देश में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, ब्राजील को छोड़ा पीछे