करनाल: कुरुक्षेत्र में दबंगों के हौसले इतने बढ़ते जा रहे हैं कि वे अब आम आदमी ही नहीं, पुलिस के बड़े अधिकारियों को भी धमकाने लगे हैं. बेखौफ दबंग पुलिस अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देने से भी नहीं डर रहे. ताजा मामला कुरुक्षेत्र जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत को धमकी देने का है. जेल अधीक्षक की रिपोर्ट पर थाना शहर थानेसर कुरुक्षेत्र में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जेल अधीक्षक की शिकायत पर आरोपी गौरव सैनी के खिलाफ 186/ 504/ 506 आईपीसी के तहत थाना शहर थानेसर कुरुक्षेत्र में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. कुरुक्षेत्र जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत ने बताया कि गौरव जेल के कैदियों, बंदियों से मुलाकात करवाने और उन्हें जेल में सामान भिजवाने के लिए जेल के सामने बने चाय के खोखे पर बैठा रहता है.
पढ़ें: खेत में 7 माह का भ्रूण मिलने से सनसनी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि उसने बहुचर्चित सोनू के हाथ कटवाने के आरोपी राणा गैंग के कुरुक्षेत्र जेल में बंद खूंखार कैदियों के साथियों के कपड़े में सामान भिजवाने का प्रयास किया था. हालांकि जेलकर्मी किशोरीलाल की जागरूकता से वह सफल नहीं हो पाया. जिस पर गौरव ने जेलकर्मी किशोरीलाल को पेट्रोल पंप पर धमकाया भी था. गौरव ने कहा कि सोनू के तो सिर्फ हाथ कटवाए हैं, तेरी टांगें भी कटवा देंगे.
पढ़ें: पलवल पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार, 13 साल पहले दिया था वारदात को अंजाम
जेल अधीक्षक ने गौरव से जेल में कार्यरत मुलाजिम को 10 हजार रुपए देने के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. गौरव ने जेल अधीक्षक के साथ अभ्रद व्यवहार किया और देख लेने की धमकी दी. जिस पर गौरव के खिलाफ जेल अधीक्षक ने केस दर्ज कराया है. वहीं, सेक्टर 7 चौकी प्रभारी रमनदीप कौर ने बताया कि कुरुक्षेत्र जेल अधीक्षक को मिली धमकी के मामले में गौरव सैनी के खिलाफ धमकी देने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.