कुरुक्षेत्र: शाहबाद के एक स्कूल में जूडो कोच के पद पर कार्यरत गुरमेल सिंह को शाहबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गुरमेल पिछले 3 सालों से छात्राओं के साथ गलत हरकत कर और उनका वीडियो दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था.
सालों तक छात्राएं चुप रही, लेकिन एक दिन एक छात्रा ने पूरी बात परिजनों को बताई. जिसके बाद एक और छात्रा सामने आई. आरोपी कोच इतना शातिर था कि बार-बार अपना मोबाइल नंबर भी बदलता रहता था. जब जांच में आरोपी कोच के मोबाइल का बैकअप लिया गया तो कई खुलासे सामने आए.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खिलाड़ियों का व्हाट्सएप ग्रुप बना था ताकि वो लगातार महिला खिलाड़ियों के संपर्क में रहे. इसी व्हाट्सएप ग्रुप में वो अश्लील वीडियो और फोटो भेजा करता था और फिर नाबालिक लड़कियों को गलत काम करने के लिए मजबूर करता था.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद पुलिस ने सुग्रीव को 61.75 ग्राम हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार
मामले की जांच कर रही जांच अधिकारी सुनीता रावत ने बताया कि जूडो कोच पिछले 3 सालों से लड़कियों के साथ गलत हरकत कर रहा था और अश्लील वीडियो बना रहा था. पुलिस ने पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
2018 में हुई थी शिकायत
बता दें कि जूडो कोच गुरमेल के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की शिकायत 2018 में दसवीं की एक खिलाड़ी ने की थी. उसके अभिभावकों और प्राचार्य ने लोकराज के चलते मामले को रफा-दफा कर दिया था. शिकायत के बाद कोच ने खेल के दौरान शिकायत करने वाली खिलाडी की बाजू तुड़वा दी थी और उसे खेल से बाहर कर दिया था. जिसके बाद अन्य खिलाड़ियों ने कोट के पक्ष में बयान दिया था.