ETV Bharat / state

हरियाणा में दो दिन के दौरे पर जेपी नड्डा, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर रहेगा जोर - जेपी नड्डा हरियाणा

विधानसभा चुनावों का बिगुल किसी भी समय बज सकता है. जिसे देखते हुए हरियाणा की राजनीतिक पार्टियों ने भी रणनीति बनाने के लिए श्राद्धों में ही चुनिंदा तारीख तय की हैं. बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इसी दौरान 16 और 17 सितंबर को दो दिन हरियाणा दौरे पर रहेंगे. जानें इस दौरान जेपी नड्डा बीजेपी कार्यकर्ताओं में किस प्रकार से जोश भरेंगे.

हरियाणा में दो दिन के दौरे पर जेपी नड्डा
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 8:19 PM IST

कुरुक्षेत्रः एक-दो दिन में हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद तुरंत प्रभाव से आचार संहिता लग जाएगी. इसे देखते हुए प्रदेश में नेताओं ने अपने तूफानी दौरे शुरू कर दिए हैं. सभी नेता लोगों से संपर्क साध रहे हैं कि अधिक से अधिक मतदाता उनके पक्ष में वोट करें. इसी कड़ी में आगामी कल यानी 16 सितंबर और उसके अगले दिन 17 सितंवर को बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत का गुरु मंत्र देंगे.

पीएम-सीएम के बाद अब कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की बारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिशन-75 के लक्ष्य को हासिल के लिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह गंभीर है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनता के बीच उतर चुके हैं. जिसके बाद अब 16 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा में चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में जेपी नड्डा 16 और 17 सितंबर को हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. 16 सितंबर को थानेसर विधानसभा में कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व कैथल के शक्ति केंद्र पालक और प्रमुख हिस्सा लेंगे. बैठक में कुरुक्षेत्र जिले के बूथ प्रमुख भी मौजूद रहेंगे. इसी दिन कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रादौर अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

17 सितंबर को इन जिलों में रहेंगे जेपी नड्डा
17 सितंबर को बहादुरगढ़ विधानसभा में झज्जर, रोहतक व सोनीपत जिले के शक्ति केंद्र पालक और प्रमुखों को जीत का मंत्र देंगे. झज्जर जिले के बूथ प्रमुख भी हिस्सा लेंगे. खरखौदा अनाज मंडी में अनुसुचित वर्ग के महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा में दो दिवसीय दौरे पर सात जिलों के शक्ति केंद्र पालक, प्रमुख व बूथ प्रमुखों को जीत का मंत्र देने के साथ जनता से सीधा संवाद करेंगे.

43 सीटों पर टिकी खास नजर
गौरतलब है कि इस दौरान जिन 43 सीटों पर बीजेपी 2014 के विधानसभा चुनावों में हारी थी, उनकी रणनीति भी तैयार होगी. पार्टी हर हाल में चुनावी जंग में जीतना चाहती है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के अनुसार जैसे ही चुनावी आचार संहिता लगेगी, तुरंत पार्टी की चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा, इसमें आगामी रणनीति तैयार होगी. इस दौरान प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी होगी.

कांग्रेस भी जुटी चुनावों की रणनीति में
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ही नहीं कांग्रेस भी पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है. भले ही पार्टी में गुटबाजी की चर्चाएं जोरों पर हो लेकिन पार्टी आलाकमान की पूरी निगाहें आगामी विधानसभा चुनाव में रणनीति बनाने पर लगी हुई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. इसमें बतौर चेयरमैन मधुसुदन मिस्त्री को नियुक्त किया गया है. जबकि सदस्यों में दीपा दास मुंशी, देवेंद्र यादव, गुलाम नबी आजाद, कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को शामिल किया गया है. पिछले कई दिनों से स्क्रीनिंग कमेटी को लेकर मंथन चल रहा था. अब पार्टी प्रदेश की सभी 90 सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन करेगी. सूत्रों के मुताबिक अगले 10 दिनों में कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती है.

कुरुक्षेत्रः एक-दो दिन में हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद तुरंत प्रभाव से आचार संहिता लग जाएगी. इसे देखते हुए प्रदेश में नेताओं ने अपने तूफानी दौरे शुरू कर दिए हैं. सभी नेता लोगों से संपर्क साध रहे हैं कि अधिक से अधिक मतदाता उनके पक्ष में वोट करें. इसी कड़ी में आगामी कल यानी 16 सितंबर और उसके अगले दिन 17 सितंवर को बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत का गुरु मंत्र देंगे.

पीएम-सीएम के बाद अब कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की बारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिशन-75 के लक्ष्य को हासिल के लिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह गंभीर है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनता के बीच उतर चुके हैं. जिसके बाद अब 16 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा में चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में जेपी नड्डा 16 और 17 सितंबर को हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. 16 सितंबर को थानेसर विधानसभा में कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व कैथल के शक्ति केंद्र पालक और प्रमुख हिस्सा लेंगे. बैठक में कुरुक्षेत्र जिले के बूथ प्रमुख भी मौजूद रहेंगे. इसी दिन कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रादौर अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

17 सितंबर को इन जिलों में रहेंगे जेपी नड्डा
17 सितंबर को बहादुरगढ़ विधानसभा में झज्जर, रोहतक व सोनीपत जिले के शक्ति केंद्र पालक और प्रमुखों को जीत का मंत्र देंगे. झज्जर जिले के बूथ प्रमुख भी हिस्सा लेंगे. खरखौदा अनाज मंडी में अनुसुचित वर्ग के महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा में दो दिवसीय दौरे पर सात जिलों के शक्ति केंद्र पालक, प्रमुख व बूथ प्रमुखों को जीत का मंत्र देने के साथ जनता से सीधा संवाद करेंगे.

43 सीटों पर टिकी खास नजर
गौरतलब है कि इस दौरान जिन 43 सीटों पर बीजेपी 2014 के विधानसभा चुनावों में हारी थी, उनकी रणनीति भी तैयार होगी. पार्टी हर हाल में चुनावी जंग में जीतना चाहती है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के अनुसार जैसे ही चुनावी आचार संहिता लगेगी, तुरंत पार्टी की चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा, इसमें आगामी रणनीति तैयार होगी. इस दौरान प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी होगी.

कांग्रेस भी जुटी चुनावों की रणनीति में
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ही नहीं कांग्रेस भी पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है. भले ही पार्टी में गुटबाजी की चर्चाएं जोरों पर हो लेकिन पार्टी आलाकमान की पूरी निगाहें आगामी विधानसभा चुनाव में रणनीति बनाने पर लगी हुई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. इसमें बतौर चेयरमैन मधुसुदन मिस्त्री को नियुक्त किया गया है. जबकि सदस्यों में दीपा दास मुंशी, देवेंद्र यादव, गुलाम नबी आजाद, कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को शामिल किया गया है. पिछले कई दिनों से स्क्रीनिंग कमेटी को लेकर मंथन चल रहा था. अब पार्टी प्रदेश की सभी 90 सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन करेगी. सूत्रों के मुताबिक अगले 10 दिनों में कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती है.

Intro:Body:

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिशन-75 के लक्ष्य को हासिल के लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह गंभीर है। खुद भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा में चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 16 व 17 सितम्बर को हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।  वे न केवल कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे बल्कि शक्ति केंद्र पालक व प्रमुखों को जीत का मंत्र भी देंगे। 16 सितंबर को थानेसर विधानसभा में कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व कैथल के शक्ति केंद्र पालक व प्रमुख हिस्सा लेंगे। बैठक में कुरुक्षेत्र जिले के बूथ प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। इसी दिन कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रादौर अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे।



17 सितंबर को बहादुरगढ़ विधानसभा में झज्जर, रोहतक व सोनीपत जिले के शक्ति केंद्र पालक व प्रमुखों को जीत का मंत्र देंगे। झज्जर जिले के बूथ प्रमुख भी हिस्सा लेंगे। खरखौदा अनाज मंडी में अनुसुचित वर्ग के महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा में दो दिवसीय दौरे पर सात जिलों के शक्ति केंद्र पालक, प्रमुख व बूथ प्रमुखों को जीत का मंत्र देने के साथ जनता से सीधा संवाद करेंगे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.