कुरुक्षेत्र: छात्र संगठन इनसो ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान इनसो कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना देते हुए नारेबाजी भी की.
इनेसो के जिला अध्यक्ष डॉ. जसविंदर खैरा और जेजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके योगेश शर्मा की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि कुलपति की कार्यप्रणाली छात्रों के हित में नहीं है. डॉक्टर जसविंदर खैरा ने तो कुलपति को कोरोना से भी अधिक खतरनाक वायरस की संज्ञा दे डाली.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने करीब सौ करोड़ की रकम को येस बैंक में जमा कराया है, जबकि विश्वविद्यालय के अंदर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स मौजूद है. उन्होंने येस बैंक में इतनी बड़ी धनराशि जमा कराए जाने के पीछे बड़े गोलमाल होने का संदेह जताया.
ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस का हरियाणा में क्या है असर? जानें पल-पल की अपडेट
वहीं दूसरी तरफ जब इस बारे में कुलपति ने मीडिया से बातचीत करने से साफ इंकार कर दिया. वहीं डॉ. खैरा ने कहा कि उनकी बातों का कुलपति के पास कोई जवाब नहीं था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को वो गुहार लगाएंगे कि ऐसे कुलपति को तुरंत हटाया जाए.