कुरुक्षेत्र: हरियाणा के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा है कि खिलाड़ियों के चयन में अब एसोसिएशन और फेडरेशन का भेदभाव सहन नहीं किया जाएगा. योग्यता को दरकिनार कर भाई-भतीजावाद के आधार पर भर्ती करने वाली एसोसिएशन और फेडरेशन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह ने बताया कि पिछले 3 महीने से हम इस योजना पर काम कर रहे हैं. खेल मंत्री संदीप सिंह मारकंडेश्वर हॉकी स्टेडियम में सब जूनियर एकेडमी नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई 18 लड़कियों से मिलने पहुंचे थे.
खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पूरे हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि हॉकी इंडिया के तत्वाधान में भुवनेश्वर में आयोजित हो रही प्रथम नेशनल सब जूनियर चैंपियनशिप में 18 बच्चियां अकेले शाहबाद से चयनित हुई हैं. संदीप सिंह ने इस अवसर पर खिलाड़ियों के लिए 2 लाख 75 हजार रुपये देने की घोषणा भी की.
खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि एसोसिएशन और फेडरेशन को पारदर्शी कैसे बनाया जाए.
ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं और सरसों की खरीद, 48 घंटे में उठान ना होने पर ट्रांसपोर्टर पर लगेगा जुर्माना
खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि एक खिलाड़ी से ज्यादा उसके अभिभावकों का जीवन में योगदान होता है. अपने बच्चे को प्रैक्टिस के लिए भेजते समय अभिभावक सुबह जल्दी उठते हैं. अपना पेट काटकर बच्चे की हर जरूरत को पूरा करते हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम हुड्डा की बढ़ी मुश्किलें, ट्रैक्टर खिंचवाने के मामले में राज्य महिला आयोग ने भेजा नोटिस
खेल मंत्री संदीप ने कहा कि चयन के समय फेडरेशन और एसोसिएशन सरकार के कोच और खिलाड़ी को दरकिनार करके अपने कोच खड़ा कर देती हैं. भाई भतीजावाद फैलाते हुए अयोग्य खिलाड़ियों का चयन कर योग्य और मेहनती खिलाड़ियों की अनदेखी की जाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
खेल मंत्री संदीप ने कहा कि यदि एक फौजी देश के लिए लड़ता है तो एक खिलाड़ी भी देश के लिए खेलता है.खिलाड़ी के साथ भेदभाव बिल्कुल सहन नहीं होगा.