कुरुक्षेत्र/अमृतसर: अब हरियाणा की सिख संगत भी पाकिस्तान में गुरुद्वारे के दर्शन के लिए आसानी से जा सकेंगी. एसजीपीसी प्रधान बीबी जागीर कौर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पहले हरियाणा की सिख संगत को पाकिस्तान के गुरुद्वारों में जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
बीबी जागीर कौर ने कहा कि पहले हरियाणा की संगत डीसी के माध्यम से पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाती थी और इसमें काफी समय बर्बाद होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. बीबी जागीर कौर ने कहा कि अब संगत के वीजा एसजीपीसी खुद लगवाएगी.
ये भी पढे़ं- पंजाब के मुक्तसर में भाजपा विधायक की ‘किसानों ने की पिटाई'
एसजीपीसी प्रधान बीबी जागीर कौर ने बताया कि अब हरियाणा की सिख संगत वीजा के लिए अपने पासपोर्ट को कुरुक्षेत्र में एसजीपीसी के उप-कार्यालय में जमा करवा सकते हैं. यहीं से आगे की वीजा प्रक्रिया शुरू होगी. अब जिला उपायुक्त के दफ्तर जाने की कोई जरूरत नहीं होगी.