ETV Bharat / state

कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसें एंबुलेंस में तब्दील, सभी सुविधाओं से है लेस - कुरुक्षेत्र कोरोना अपडेट

हरियाणा में पिंक मिनी बसों को एंबुलेंस में तब्दील किया गया है. इन बसों में 4 मरीजों और 4 अटेंडेड के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध है और बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए रोडवेड द्वारा ये कदम उठाया गया है.

Haryana Roadways buses ambulance
कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसें एंबुलेंस में तब्दील, सभी सुविधाओं से है लेस
author img

By

Published : May 12, 2021, 3:43 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा रोडवेज की तरफ से पिंक मिनी बसों को एंबुलेंस में बदलने का काम तेजी से जारी है. बुधवार को प्रदेशभर से करीब 110 मिनी बसों को एंबुलेंस में तब्दील करने के बाद हर जिले स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी गई है. इन बसों के अंदर 4 मरीजों और 4 अटेंडेड के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी सुविधा है.

कुरुक्षेत्र-हरियाणा रोडवेज के द्वारा कुरुक्षेत्र में 5 बसों को एंबुलेंस बनाया गया है. कोरोना महामारी के इस दौर में रोडवेज विभाग का सराहनीय कदम है, क्योंकि कोरोना के चलते लोगों को एंबुलेंस और ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है और बहुत से लोग इन सुविधाओं के अभाव से अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

सेनीपत में भी तैयार की गई एंबुलेंस

वहीं कुरुक्षेत्र के अलावा सोनीपत में भी 5 मिनी बसों को एंबुलेंस में तब्दील किया गया है. इन सभी बसों में मरीजों के लिए 4 बेड लगाए गए हैं और एक बस में दो ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा दी गई है. इन एम्बुलेंस का प्रयोग मरीजों को रेफर करने के लिए किया जाएगा.

आपको बता दें कि सोनीपत में चार सब डिवीजन है, राई, खरखोदा, गोहाना और गन्नौर इन चारों सब डिवीजन में एक-एक बस तैनात की जाएगी और एक बस को एमरजेंसी के लिए मुख्यालय पर तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राहत: रोडवेज की मिनी बसों को किया जा रहा है एंबुलेंस में तब्दील, बुधवार तक हो जाएंगी इतनी बसें तैयार

बात करनाल की करें तो यहां भी डिपो की 5 बसों को एम्बुलेंस बनाया गया है. ये बसें ऑक्सीजन सिलेंडर सहित जरूरी उपकरणों से सुसज्जित होंगी. ये बसें किसी भी आपातकालीन स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते कोरोना के उपचार में बेहतरीन सहयोग करेंगी और रोडवेज कर्मचारी ही इन बसों में सेवा देंगे.

सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी में जरूरत पड़ने पर इन एम्बुलेंस बसों को इस्तेमाल में लाया जाएगा. परिवहन विभाग द्वारा जिले में 5 बसें दी गई हैं, जिनको एम्बुलेंस का रूप दिया गया है. इन्हें किसी भी आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जाएगा और इन एम्बुलेंसों को रोडवेज के चालक ही चलाएंगे.

ये भी पढ़ें: अंबाला में रोडवेज की 5 पिंक बसें एंबुलेंस में तब्दील, कोरोना मरीजों को मिलेगा फायदा

वहीं फतेहाबाद, यमुनानगर और अन्य जिलों में भी रोडवेज विभाग ने 5-5 बसों को एम्बुलेंस में तब्दील किया है. भविष्य में इस महामारी से लड़ने के लिए किसी भी तरह की कमी न रह जाए इसलिए रोडवेड विभाग ने अपनी तरफ से पूरे इंतजाम कर लिए हैं. इन एंबुलेंस में मरीजों के लिए बेड से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक की सारी सुविधाएं हैं और ड्राइवर के लिए अलग से केबिन की सुविधा रहेगी.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा रोडवेज की तरफ से पिंक मिनी बसों को एंबुलेंस में बदलने का काम तेजी से जारी है. बुधवार को प्रदेशभर से करीब 110 मिनी बसों को एंबुलेंस में तब्दील करने के बाद हर जिले स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी गई है. इन बसों के अंदर 4 मरीजों और 4 अटेंडेड के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी सुविधा है.

कुरुक्षेत्र-हरियाणा रोडवेज के द्वारा कुरुक्षेत्र में 5 बसों को एंबुलेंस बनाया गया है. कोरोना महामारी के इस दौर में रोडवेज विभाग का सराहनीय कदम है, क्योंकि कोरोना के चलते लोगों को एंबुलेंस और ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है और बहुत से लोग इन सुविधाओं के अभाव से अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

सेनीपत में भी तैयार की गई एंबुलेंस

वहीं कुरुक्षेत्र के अलावा सोनीपत में भी 5 मिनी बसों को एंबुलेंस में तब्दील किया गया है. इन सभी बसों में मरीजों के लिए 4 बेड लगाए गए हैं और एक बस में दो ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा दी गई है. इन एम्बुलेंस का प्रयोग मरीजों को रेफर करने के लिए किया जाएगा.

आपको बता दें कि सोनीपत में चार सब डिवीजन है, राई, खरखोदा, गोहाना और गन्नौर इन चारों सब डिवीजन में एक-एक बस तैनात की जाएगी और एक बस को एमरजेंसी के लिए मुख्यालय पर तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राहत: रोडवेज की मिनी बसों को किया जा रहा है एंबुलेंस में तब्दील, बुधवार तक हो जाएंगी इतनी बसें तैयार

बात करनाल की करें तो यहां भी डिपो की 5 बसों को एम्बुलेंस बनाया गया है. ये बसें ऑक्सीजन सिलेंडर सहित जरूरी उपकरणों से सुसज्जित होंगी. ये बसें किसी भी आपातकालीन स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते कोरोना के उपचार में बेहतरीन सहयोग करेंगी और रोडवेज कर्मचारी ही इन बसों में सेवा देंगे.

सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी में जरूरत पड़ने पर इन एम्बुलेंस बसों को इस्तेमाल में लाया जाएगा. परिवहन विभाग द्वारा जिले में 5 बसें दी गई हैं, जिनको एम्बुलेंस का रूप दिया गया है. इन्हें किसी भी आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जाएगा और इन एम्बुलेंसों को रोडवेज के चालक ही चलाएंगे.

ये भी पढ़ें: अंबाला में रोडवेज की 5 पिंक बसें एंबुलेंस में तब्दील, कोरोना मरीजों को मिलेगा फायदा

वहीं फतेहाबाद, यमुनानगर और अन्य जिलों में भी रोडवेज विभाग ने 5-5 बसों को एम्बुलेंस में तब्दील किया है. भविष्य में इस महामारी से लड़ने के लिए किसी भी तरह की कमी न रह जाए इसलिए रोडवेड विभाग ने अपनी तरफ से पूरे इंतजाम कर लिए हैं. इन एंबुलेंस में मरीजों के लिए बेड से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक की सारी सुविधाएं हैं और ड्राइवर के लिए अलग से केबिन की सुविधा रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.