कुरुक्षेत्र: हरियाणा में कृषि कानूनों का विरोध अभी तक जारी है. इस बार किसान संगठनों ने आरपार की लड़ाई ठान ली है. आगामी 26 नवंबर को किसानों ने दिल्ली कूच करने का फैसला लिया है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है.
उन्होंने कहा है कि सभी किसान 26 नवम्बर को होने वाले दिल्ली कूच के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि सभी किसान दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार उन्हें दिल्ली जाने से रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध करेगी और किसान नेताओं को गिरफ्तार कर आंदोलन को कमजोर करना चाहेगी.
ऐसे में गुरनाम सिंह चढूनी ने गांव चढूनी से वीडियो जारी कर किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार आंदोलन को दबाने के किए उन्हें और किसान नेताओं को 26 नवम्बर से पहले गिरफ्तार भी कर सकती है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो ऐसे में किसी भी हालात में आंदोलन कमजोर नहीं होना चाहिए. हर किसान प्रधान की भूमिका निभाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा से पंजाब अवैध रूप से ले जाया जा रहा था यूरिया खाद, 4 किसानों पर मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि जो रणनीति बनाई गई है, उस पर काम करते हुए सभी किसान हर नाके को तोड़ते हुए किसी भी हालत में 26 नवम्बर को कुंडली बॉर्डर से पहले एजुकेशन सिटी सोनीपत जरूर पहुंचेंगे. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि किसी के साथ हाथापाई नहीं करनी है. इससे आंदोलन कमजोर पड़ सकता है.