कुरुक्षेत्र: 21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए शुक्रवार को सभी उम्मीदवारों ने नामांकन भी दाखिल कर दिए हैं. वहीं अगर बात करें हरियाणा चुनाव आयोग की तो प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. हर बार की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर हरियाणा चुनाव आयोग की नजर बनी हुई है.
सोशल मीडिया पर आयोग की नजर
कोई शख्स सोशल मीडिया के जरिए गलत मैसेज या जानकारी लोगों के बीच सांझा ना करें इसके लिए हरियाणा चुनाव आयोग सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है. कुरुक्षेत्र उपायुक्त एसएस फुलिया ने बताया कि प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किया गया है ताकि सोशल मीडिया के जरिए कोई भी किसी तरह की अफवाह ना फैला सके.
नामांकन पर छाया ग्रहों का साया, पंडितों के बताए शुभ मुहूर्त पर उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
गलत पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई
उपायुक्त ने बताया कि सोशल मीडिया के लिए अलग से स्पेशल सेल बनाई गई है. जिसका काम सोशल मीडिया मॉनिटरिंग करना है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की टिप्पणियां, अफवाह या फिर गलत जानकारी देने वाले शख्स के खिलाफ तुंरत कार्रवाई की जाएगी.
जनता से उपायुक्त की अपील
इसके साथ उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वो सोशल मीडिया पर ऐसी कोई चीज पोस्ट ना करें जो जाति, धर्म या फिर चुनाव प्रचार से जुड़ी है. ऐसे करने पर पुलिस और चुनाव आयोग उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में प्रचार के लिए बीजेपी ने बनाई दिग्गजों की लिस्ट, पीएम मोदी करेंगे 4 रैलियां