कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव आपने निर्णयक मोड़ में पहुंच चुके वहीं प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है. शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण बेदी का शाहबाद ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर ग्रामीणों ने उन्हें अपना समर्थन व सहयोग देने की बात कही है.
होगा 75 पार- कृष्ण बेदी
जनसभा को संबोधित करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने बताया कि जनता की ओर से पूरी सहयोग मिल रहा है. और लोग चुनाव प्रचार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
एक सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि यह जनसैलाब 21 अक्टूबर को 75 पार करके ही मानेगा.
शनिवार को आएंगे बब्बू मान
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को को रोड़ शो का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पंजाबी गायक बब्बू मान शामिल होगें और जनता से बीजेपी को वोट करने की अपील करेंगे.
ये भी पढ़ें:चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी स्टार प्रचारकों ने झोंकी पूरी ताकत, जानें पूरा कार्यक्रम: