कुरुक्षेत्र: हरियाणा में मंगलवार का दिन गहमागहमी भरा होने वाला है. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रैक्टर यात्रा कर पंजाब के रास्ते हरियाणा पहुंचने वाले हैं, लेकिन हरियाणा सरकार ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि राहुल गांधी को जुलूस के साथ हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसके बावजूद कांग्रेस इस ट्रैक्टर यात्रा को लेकर पूरी तैयारी में जुट चुकी है, तो वहीं प्रशासन ने भी मंगलवार के लिए कमर कस ली है.
कुरुक्षेत्र में होंगी राहुल गांधी की जनसभाएं
इस ट्रैक्टर यात्रा के लिए कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक अरोड़ा ने सोमवार शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की. जिसमें कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई हैं, वहीं इस यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अशोक अरोड़ा के मुताबिक 6 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के देवीगढ़ से होते हुए क्यूकर बॉर्डर से कुरुक्षेत्र के पिहोवा में प्रवेश करेंगे. उसके बाद पिहोवा की अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद थानेसर विधानसभा के गांव ज्योतिसर में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि प्रशासन की तरफ से राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे के लिए कुरुक्षेत्र और करनाल 2 जिलों में कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई है. इससे पहले 3 जिलों में कार्यक्रम की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन पानीपत और करनाल का कार्यक्रम कांग्रेस की ओर से टाल दिया गया है. यहां ये बता दें कि अब कांग्रेस ने एक बार फिर अपने कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है. अब राहुल गांधी का हरियाणा दौरा सिर्फ एक दिन का होगा. उनकी 'खेती बचाओ यात्रा' पिहोवा से शुरू होकर पीपली में खत्म होगी.
यात्रा के लिए सरकार की गाइड लाइन
प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे में 100 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं होंगे. अगर नियमों की पालना नहीं हुई तो इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले आयोजक के खिलाफ धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन ने भी तैयारी की पूरी
हालांकि ये कांग्रेस का दावा है कि वो हरियाणा में इन रैलियों को सफल बना कर रहेंगे, लेकिन सरकार की तरफ से लगाई गई शर्त के बाद यात्रा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी में है. अब देखना होगा कि क्या राहुल गांधी कुरुक्षेत्र में सिर्फ 100 लोगों के साथ किसानों को कृषि कानूनों को लेकर संबोधित करेंगे? या फिर राहुल गांधी को ये ट्रैक्टर यात्रा क्यूकर बॉर्डर पर ही रोकनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें:-जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम हुए जारी, 43204 छात्रों ने किया क्वालीफाई