ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में ड्रेन की पटरी टूटी, घरों तक पहुंचा पानी तो लोग करने लगे पलायन, जिला प्रशासन के दावे फेल!

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 5:08 PM IST

पिछले दिनों से जिस तरीके से भारी बारिश हो रही है. उससे हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं. कुरुक्षेत्र में लोगों के घरों तक पानी (flood in Kurukshetra) घुस गया है. यहां पर स्थानीय लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.

flood in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में ड्रेन की पटरी टूटी
कुरुक्षेत्र में बाढ़ से बेहाल लोग.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में भारी बारिश से चारों ओर तबाही की तस्वीरें डरा देने वाली है. कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. वहीं, अगर कुरुक्षेत्र जिले की बात करें तो कुरुक्षेत्र जिला भी बाढ़ से प्रभावित हो चुका है. जहां मारकंडा नदी के उफान पर आने से चारों ओर जलभराव हो गया है. तो वहीं, मंगलवार के दिन गांव ठोल के पास नरवाना ब्रांच नहर की पटरी टूटी हुई है. जिससे कई गांव जलमग्न हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश से 7 जिले प्रभावित, 239 गांव हुए जलमग्न, 7 लोगों की मौत, पानीपत और अंबाला में सेना ने संभाला मोर्चा

अब सरस्वती नदी में भी जलस्तर काफी बढ़ा है. जिसके कारण शहर के उत्तरी भाग की कई कॉलोनियों में उसका पानी घुस चुका है. वहीं, अगर बात करें सोमवार के दिन से गांव नरकातारी और दबखेड़ी के बीच में ड्रेन टूटने से आसपास के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. लेकिन वहां पर जलस्तर ज्यादा होने के चलते पानी अब शहर की तरफ घुसने लगा है. जिसने गांव नरकातारी,दीदार नगर कॉलोनी और शांति नगर कॉलोनी में पानी तीन से चार फीट आ चुका है और लोगों के घरों में भी पानी घुसना शुरू हो गया है.

flood in Kurukshetra
जलमग्न से तबाही

ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड पर जाकर देखा कि हालात काफी खराब होते जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ड्रेन को टूटे हुए 3 दिन हो चुके हैं. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से उसको दोबारा बनाया नहीं गया. जिसके चलते सारा पानी शहर में भी घुसना शुरू हो गया है.

सोमवार के दिन जब यह ड्रेन टूटा था, उस समय वह ड्रेन करीब 20 फीट चौड़ा था. अब पानी के कटाव से वह करीब 100 फ़िट चौड़ा हो गया है. जिसके चलते कुरुक्षेत्र की कई कॉलोनियों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. जानकारी के अनुसार इस ड्रेन में पीछे से ज्यादा पानी आ रहा है, जिसके चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पटियाला की राव नदी में बही कार तीन दिन बाद मिली, तीन युवकों की मौत

ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि अगर समय रहते ही ड्रेन को जोड़ दिया जाता. तो पानी पर काबू पाया जा सकता था. लेकिन अगर प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

flood in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में पलायन करने को मजबूर हुए लोग

हालात इतने बदतर हो गए हैं कि लोग अब अपने घरों से पलायन करने लगे हैं. जो आसपास में पशु रखते हैं, वह अपने पशुओं को बाढ़ वाले क्षेत्र से बाहर निकालने में लगे हुए हैं. हर कोई यह सोच रहा है कि किसी भी तरीके से वह इस बाढ़ के पानी से अपने आप को और अपने सामान को सुरक्षित किसी दूसरे स्थान पर पहुंचा सके.

वहीं, प्रशासन भी इस जलभराव की समस्या को हल करने के लिए बेबस नजर आ रहा है. लेकिन कुरुक्षेत्र जिला पुलिस 24 घंटे लोगों के बीच में रहकर उनको बाढ़ वाले क्षेत्र से बाहर निकालने का काम कर रही है. जिसके चलते ही कुरुक्षेत्र पुलिस का यह सराहनीय काम है. लेकिन जिला प्रशासन को भी इस पर संज्ञान लेना चाहिए, ताकि हजारों घरों को पानी से बचाया जा सके. क्योंकि अगर पानी ऐसे ही चलता रहा तो यह शहर के बाकी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: ट्रैक्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले नेता, डिप्टी सीएम समेत इन नेताओं ने लिया जायजा

कुरुक्षेत्र में बाढ़ से बेहाल लोग.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में भारी बारिश से चारों ओर तबाही की तस्वीरें डरा देने वाली है. कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. वहीं, अगर कुरुक्षेत्र जिले की बात करें तो कुरुक्षेत्र जिला भी बाढ़ से प्रभावित हो चुका है. जहां मारकंडा नदी के उफान पर आने से चारों ओर जलभराव हो गया है. तो वहीं, मंगलवार के दिन गांव ठोल के पास नरवाना ब्रांच नहर की पटरी टूटी हुई है. जिससे कई गांव जलमग्न हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश से 7 जिले प्रभावित, 239 गांव हुए जलमग्न, 7 लोगों की मौत, पानीपत और अंबाला में सेना ने संभाला मोर्चा

अब सरस्वती नदी में भी जलस्तर काफी बढ़ा है. जिसके कारण शहर के उत्तरी भाग की कई कॉलोनियों में उसका पानी घुस चुका है. वहीं, अगर बात करें सोमवार के दिन से गांव नरकातारी और दबखेड़ी के बीच में ड्रेन टूटने से आसपास के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. लेकिन वहां पर जलस्तर ज्यादा होने के चलते पानी अब शहर की तरफ घुसने लगा है. जिसने गांव नरकातारी,दीदार नगर कॉलोनी और शांति नगर कॉलोनी में पानी तीन से चार फीट आ चुका है और लोगों के घरों में भी पानी घुसना शुरू हो गया है.

flood in Kurukshetra
जलमग्न से तबाही

ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड पर जाकर देखा कि हालात काफी खराब होते जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ड्रेन को टूटे हुए 3 दिन हो चुके हैं. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से उसको दोबारा बनाया नहीं गया. जिसके चलते सारा पानी शहर में भी घुसना शुरू हो गया है.

सोमवार के दिन जब यह ड्रेन टूटा था, उस समय वह ड्रेन करीब 20 फीट चौड़ा था. अब पानी के कटाव से वह करीब 100 फ़िट चौड़ा हो गया है. जिसके चलते कुरुक्षेत्र की कई कॉलोनियों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. जानकारी के अनुसार इस ड्रेन में पीछे से ज्यादा पानी आ रहा है, जिसके चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पटियाला की राव नदी में बही कार तीन दिन बाद मिली, तीन युवकों की मौत

ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि अगर समय रहते ही ड्रेन को जोड़ दिया जाता. तो पानी पर काबू पाया जा सकता था. लेकिन अगर प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

flood in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में पलायन करने को मजबूर हुए लोग

हालात इतने बदतर हो गए हैं कि लोग अब अपने घरों से पलायन करने लगे हैं. जो आसपास में पशु रखते हैं, वह अपने पशुओं को बाढ़ वाले क्षेत्र से बाहर निकालने में लगे हुए हैं. हर कोई यह सोच रहा है कि किसी भी तरीके से वह इस बाढ़ के पानी से अपने आप को और अपने सामान को सुरक्षित किसी दूसरे स्थान पर पहुंचा सके.

वहीं, प्रशासन भी इस जलभराव की समस्या को हल करने के लिए बेबस नजर आ रहा है. लेकिन कुरुक्षेत्र जिला पुलिस 24 घंटे लोगों के बीच में रहकर उनको बाढ़ वाले क्षेत्र से बाहर निकालने का काम कर रही है. जिसके चलते ही कुरुक्षेत्र पुलिस का यह सराहनीय काम है. लेकिन जिला प्रशासन को भी इस पर संज्ञान लेना चाहिए, ताकि हजारों घरों को पानी से बचाया जा सके. क्योंकि अगर पानी ऐसे ही चलता रहा तो यह शहर के बाकी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: ट्रैक्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले नेता, डिप्टी सीएम समेत इन नेताओं ने लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.