कुरुक्षेत्र: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि बिल पर संग्राम जारी है. भारतीय किसान यूनियन समेत कई किसान संगठनों ने आज भारत बंद का एलान किया है. जिसका असर हरियाणा के कई जिलों में भी देखा जा रहा है. अगर बात कुरुक्षेत्र की करें तो यहां भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है.
किसानों ने कुरुक्षेत्र से कैथल जाने वाले रोड को जाम कर दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए. अगर जिले के शाहाबाद से नारायणगढ़ और पंचकूला जाने वाले रोड की बात करें तो किसानों ने उसको भी जाम करने की रणनीति बना रखी है. इसके अलावा किसान दुकानदारों से भी अपनी दुकानें बंद करने की अपील कर रहे हैं.
किसान नेताओं का कहना है कि तीनों विधेयक पूंजीपतियों और सरकार की चहेती बड़ी कंपनियों के लिए बनाए गए हैं. सरकार किसानों को दबाना चाहती है और ये किसान विरोधी सरकार है. जब तक तीनों विधेयक वापस नहीं होते तब तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा.
ये भी पढ़िए: कृषि बिलों के विरोध में असंध में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर
कुरुक्षेत्र के अलावा करनाल, रोहतक, अंबाला और यमुनानगर में भी किसानों के भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. अंबाला में कई पंजाबी सिंगर किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं तो यमुनानगर में हजारों किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. वहीं रोहतक में किसानों की ओर से कई जगहों पर रोड जाम किया गया है.