कुरुक्षेत्र: किसान अजेब सिंह ने वातावरण अनुकूल ना होते हुए भी केले की खेती कर दूसरे किसानों के लिए मिसाल कायम की है. अजेब सिंह का ये प्रयोग काफी हद तक सफल भी रहा है. किसान अजेब सिंह का कहना है कि उन्होंने केले की खेती 2 साल पहले शुरू की थी. गुरुग्राम की कंपनी से बीज लेकर पौधा उगाया था और 2 एकड़ भूमि में ये केले की फसल लगाई थी.
किसान अजेब सिंह ने बताया कि कैसे गेहूं और धान की फसलों की जगह केले की फसल उगाई जा सकती है और पानी की बचत के साथ ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है.
केले का पेड़ लगाने के लिए लाइन से लाइन की दूरी 6 फीट की होनी चाहिए और पौधे से पौधे की दूरी लगभग 5 फीट होनी चाहिए. 1 एकड़ में लगभग 1250 पौधे लगते हैं. उत्तरी हरियाणा का मौसम इस खेती के लिए अनुकूल है, लेकिन दिसंबर में इस को सर्दी से बचाने के लिए थोड़े बंदोबस्त जरूर करने पड़ते हैं
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी, 120 दिनों में पककर तैयार होगी गेहूं की ये नई फसल
अगर आपको कम रुपयों में ज्यादा मुनाफा कमाना है तो केले की खेती आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. दूसरा इस खेती से पानी की भी बचत होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी पानी की कमी को लेकर चिंता जता चुके हैं. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वो धान की खेती को छोड़कर दूसरी खेती अपनाएं. ताकि पानी की बचत हो सके.