कुरुक्षेत्र: लाडवा के बाबैन रोड पटवारखाने के पास नाले में 8 साल के बच्चे का शव बरामद किया गया है. शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि मृतक बच्चे का नाम असलम है जो लाडवा का रहने वाला था. असलम के परिजनों ने बताया कि असलम 20 दिन से लापता था. उसके लापता होने की शिकायत पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़िए: सिरसा: कार के नकली कागजात तैयार कर OLX पर बेची, ठगे 3 लाख 65 हजार रुपये
नाले में गिरने से बच्चे की मौत!
माना जा रहा है कि नाले में गिरने से असलम की मौत हुई होगी. वहीं पुलिस प्रशासन की लापरवाही के साथ-साथ नगर पालिका भी कटघरे में खड़ा नजर आ रहा है, क्योंकि पहले भी इस नाले में गिरने से एक बच्चे की मौत हो चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नाले की साफ सफाई की गई होती तो बच्चों को बचाया जा सकता था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामन्य अस्पताल में पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.