कुरुक्षेत्र से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शातिर ठग ने भतीजा बनकर तीर्थ पुरोहित को 34 लाख रुपये का चूना लगा दिया. शातिर ठग ने पुरोहित को कॉल करके बताया कि मैं शुभम बोल रहा हूं. उसने पुरोहित को कॉल पर बताया कि वो उसका भतीजा बोल रहा है. आरोपी ने कहा कि मैं स्पेन में एक मुसीबत में फंस गया हूं. ये बात घर में किसी को मत बताना. नहीं तो मैं सुसाइड कर लूंगा. ये डर देकर ठग ने 34 लाख रुपये लूट लिए.
दरअसल, तीर्थ पुरोहित और पूर्व पार्षद दिनेश तिवारी का भतीजा शुभम तिवारी पिछले छह साल से स्पेन में रहता है. पुरोहित को लगा कि कॉल करने वाला उसी का भतीजा है. ठग ने पुरोहित को अपने झांसे में लेकर कई बार की ट्रांजेक्शन करवाकर कुल 34 लाख रुपये लूट लिये. मिली जानकारी के अनुसार पिहोवा निवासी दिनेश तिवारी ने बताया कि उसके भाई का बेटा कई वर्षों से विदेश स्पेन में रहता है और उसकी लम्बे समय से उससे बात नहीं हुई है.
4 मई 2023 को उसके पास फोन आया है कि ताया जी शुभम तिवारी बोल रहा हूं. मैं मुसीबत में हूं. इसलिए मेरी मदद कीजिए. उसने यहां तक कह दिया कि यदि उसके पिता को बताया तो वह सुसाइड कर लेगा. उसने उसे 4 मई से 11 मई तक कई फोन किये और अन्य किसी व्यक्ति का फोन कराकर बैंक खाता नंबर देता रहा. शिकायतकर्ता उसके झांसे में आता रहा और कुछ अपनी जमा राशि व कुछ दूसरों से उधार लेकर 34 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा करवा दिए.
ये भी पढ़ें: 12वीं पास होने की खुशी में पार्टी करने गये 2 छात्रों की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर पलटी
जब शिकायतकर्ता ने अपने भाई से संपर्क किया तो उसे पता चला कि उससे साइबर ठगी हो गई है. पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अधीन धारा 420,406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.