कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के सातवें दिन भी लोगों का मेले में पहुंचना जारी है. ब्रह्मसरोवर तट पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में भारत के सांस्कृतिक झरोखों को देखकर पर्यटक मनमोहित हो रहे हैं. उत्सव के एक मंच पर ही भारत की लोक संस्कृति को देखा जा सकती है. इस मेले में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के शिल्प मेले में देश-विदेश कलाकारों का लगातार पहुंचना जारी है.
पर्यटकों को मन भा रहा मेला
मेले में लगी स्टॉल लोगों को काफी लुभा रही हैं. देश के राज्यों से पहुंचे कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. इस मेले में स्टालों पर लगातार लोगों की खरीदारी और भीड़ बढ़ती जा रही है. मेले में पहुंचे पर्यटक ने बताया कि कि यहां लगी स्थलों पर जो चीजें लगी हैं. वो बहुत ही आकर्षक और सुंदर हैं.
प्रयटकों का कहना है कि उन्हें ये समझ नहीं आ रहा कि किस चीज को छोड़े और किस चीज को खरीदें. उन्होंने कहा कि यह सरकार का अच्छा कदम है और व्यवस्था भी बहुत अच्छी की गई है. शहर में घुसते ही एक अच्छा अनुभव का एहसास होता है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में राजस्थान के रहने वाले ट्रॉला ड्राइवर की बेरहमी से हत्या
पर्यटकों के हुजूम को देखकर कलाकारों ने भी पूरे उत्साह और जोश के साथ लोक नृत्य की प्रस्तुतह दी. पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लोक कलाकारों ने भी पर्यटकों को अपनी कला से बांध कर रखा. न्यूजीलैंड से आई एक विदेशी पर्यटक चिल ने बताया कि वह अक्सर इंडिया आती है और उसे यहां आना बहुत अच्छा लगता है और यह है यहां के लोगों से मिलकर थोड़ा-थोड़ा हिंदी भी बोलना सीख चुकी है.