कुरुक्षेत्र: गुरूवार को शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हुई. इस दौरान सबसे पहले अतिरिक्त वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कुलदीप राज ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर अभियान की शुरूआत की. इसके बाद करीब 150 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई.
शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कुलदीप राज ने इंजेक्शन लगवाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पहले चरण में इंजेक्शन की 200 डोज आई है. उन्होंने कहा कि ये खुशी का विषय है कि शाहाबाद कस्बे में टीकाकरण की शुरुआत हो गई है.
कुलदीप राज ने कहा कि सबसे पहले अस्पताल के पूरे स्टाफ की वैक्सीनेशन होगी और इसके बाद 50 वर्ष की आयु से ज्यादा लोगों को ये डोज लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल के स्टाफ सदस्य इस टीकाकरण को लेकर काफी उत्साहित हैं.
एसएमओ कुलदीप राज ने कहा कि इस वैक्सीनेशन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो एलएनजेपी कुरुक्षेत्र और सीएचसी शाहाबाद में इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सबके लिए ये टीका लगवाना जरूरी है, इसलिए जब भी किसी को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया जाए तो वो व्यक्ति वैक्सीन अवश्य लगवाएं.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: कोरोना टीका लगवाने में फ्रंट लाइन योद्धा नहीं दिखा रहे रूचि
कुलदीप राज ने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के आदेशों की पालना करते हुए कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं.