चंडीगढ़: आज पूरे भारत में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब छठी पातशाही में भी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरु साहिब के साहिबजादों को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे.
मुख्यमंत्री सबसे पहले गुरुद्वारा साहिब में चल रहे रक्तदान शिवर में पहुंचे, जहां वो रक्तदाताओं से मिले. इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने शीश नवाया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान साहिबजादों को याद करते हुए कहा कि जो उम्र बच्चों के खेलने कूदने की होती है, उस उम्र में छोटे साहिबजादों ने अपनी कौम और समाज के लिए शहादत दी थी. इस शहादत को हमे कभी भी भूलना नहीं चाहिए. युवा पीढ़ी को भी इस शहादत को याद रखकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए.
-
आज "वीर बाल दिवस" पर कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही गुरुद्वारे में आयोजित छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित समागम कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें नमन किया।
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर गुरुद्वारे में माथा टेक कर प्रदेश और प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की। pic.twitter.com/ej4XvjH3QR
">आज "वीर बाल दिवस" पर कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही गुरुद्वारे में आयोजित छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित समागम कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें नमन किया।
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 26, 2023
इस अवसर पर गुरुद्वारे में माथा टेक कर प्रदेश और प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की। pic.twitter.com/ej4XvjH3QRआज "वीर बाल दिवस" पर कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही गुरुद्वारे में आयोजित छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित समागम कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें नमन किया।
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 26, 2023
इस अवसर पर गुरुद्वारे में माथा टेक कर प्रदेश और प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की। pic.twitter.com/ej4XvjH3QR
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने इस शहादत को याद रखने और जन-जन तक पहुंचने के लिए वीर बाल दिवस को एक बड़े रूप में मानना शुरू किया है ताकि आने वाली पीढ़ियां इसे याद रख सके. इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, मंत्री संदीप सिंह और विधायक सुभाष सुधा मौजूद रहे. वहीं हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध, पूर्व प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल, रमणीक सिंह मान सहित कमेटी के दूसरे सदस्य भी मौजूद रहे.
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने राममंदिर पर को लेकर भी बयान दिया. सीएम खट्टर ने कहा कि श्री राम जन्म भूमि पर भव्य राममंदिर बन कर लगभग तैयार है. इस बात की हम सब को बहुत खुशी है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे और वो दिन इतिहासिक होगा.
ये भी पढ़ें- दुनिया भर के सिख समुदाय ने वीर बाल दिवस मनाने के लिए पीएम मोदी का जताया आभार
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि