कुरुक्षेत्र: शुक्रवार को किसानों ने भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा हरियाणा के प्रदेश स्तरीय सेमिनार का विरोध (Farmers Protest Kurukshetra) किया. सैनी समाज में होने वाले इस सेमिनार में मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र से सांसद एवं ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नायब सिंह सैनी रहे. किसानों ने इस कार्यक्रम का विरोध किया. बीजेपी के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. लिहाजा एक बार फिर से जवान और किसानों का आमना-सामना हुआ.
इस बीच पुलिस और किसानों के बीच कहा सुनी भी हुई. सैनी धर्मशाला के मुख्य गेट के सामने बैठकर ही किसान प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन जब पुलिस ने वहां से उनको उठाने की कोशिश की तो पुलिस के साथ किसानों की धक्का-मुक्की (Farmers And Police Clash Kurukshetra) हुई. जिसके बाद पुलिस ने कुछ किसानों को मौके से हिरासत में लिया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद पुलिस ने सभी किसानों को छोड़ दिया.