ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती: धर्म नगरी में किताबों का संगम, खरीद सकते हैं हिंदी में अनुवादित कुरान - kurukshetra news today

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती पर कुरुक्षेत्र में किताबों का अनोखा संगम लगा है. यहां सभी धर्मो की धार्मिक किताबें मिल रही हैं. साथ ही अहमदिया मुस्लिम जमात की तरफ से बुक फेयर लगाया गया है जिसमें हिंदी में अनुवादित कुरान भी मिल रही है.

international geeta festival kurukshetra
international geeta festival kurukshetra
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 10:51 AM IST

कुरुक्षेत्र: देश और दुनिया को मोहब्बत का संदेश देने के लिए हिंदी में अनुवादित कुरान को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंचे है. इस समुदाय का कहना है कि पवित्र ग्रंथ गीता और कुरान में मोहब्बत और शांति का संदेश निहित है.

गीता जयंती महोत्सव में हिंदी में अनुवादित कुरान
उनका कहना है कि कुरान ही नहीं बल्कि किसी भी धर्म की शिक्षा कट्टरवाद, आतंकवाद और मारकाट का संदेश नहीं देती. प्रत्येक धर्म की शिक्षा में मोहब्बत का संदेश ही समाया हुआ है. इसी मोहब्बत और शांति के संदेश को लेकर गीता जयंती महोत्सव में अहमदिया मुस्लिम जमात के अनुयायी देश के कोने-कोने से यहां आ रहे हैं.

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती, देखें वीडियो

2015 से जमात अहमदिया का बुक फेयर
बटाला के गांव ध्यान से आए मोहम्मद शाद और संस्था के प्रचारक मोहम्मद आरिफ भट्टी कुरान शरीफ की शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने के लिए यहां पहुंचे हैं. अहमदिया मुस्लिम जमात भारत के मुबारक शाह और मोहम्मद आरिफ भट्टी ने बातचीत करते हुए बताया कि जमात अहमदिया 2015 से गीता जयंती महोत्सव में बुक फेयर लगा रहे हैं. जमात ए अहमदिया विश्व के 212 देशों में शांति, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश दे रही है.

ये भी पढे़ं: -अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती: रविवार को पहुंचे 50 हजार लोग, जमकर थिरके पर्यटक

70 भाषाओं में कुरान का अनुवाद
कुरान शरीफ का 70 से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद किया गया है. धार्मिक ग्रंथों का कोई मोल नहीं होता इसलिए सिर्फ प्रिंटिंग का जितना खर्च उतना ही खर्च कुरान शरीफ का रखा गया है.

कुरुक्षेत्र: देश और दुनिया को मोहब्बत का संदेश देने के लिए हिंदी में अनुवादित कुरान को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंचे है. इस समुदाय का कहना है कि पवित्र ग्रंथ गीता और कुरान में मोहब्बत और शांति का संदेश निहित है.

गीता जयंती महोत्सव में हिंदी में अनुवादित कुरान
उनका कहना है कि कुरान ही नहीं बल्कि किसी भी धर्म की शिक्षा कट्टरवाद, आतंकवाद और मारकाट का संदेश नहीं देती. प्रत्येक धर्म की शिक्षा में मोहब्बत का संदेश ही समाया हुआ है. इसी मोहब्बत और शांति के संदेश को लेकर गीता जयंती महोत्सव में अहमदिया मुस्लिम जमात के अनुयायी देश के कोने-कोने से यहां आ रहे हैं.

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती, देखें वीडियो

2015 से जमात अहमदिया का बुक फेयर
बटाला के गांव ध्यान से आए मोहम्मद शाद और संस्था के प्रचारक मोहम्मद आरिफ भट्टी कुरान शरीफ की शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने के लिए यहां पहुंचे हैं. अहमदिया मुस्लिम जमात भारत के मुबारक शाह और मोहम्मद आरिफ भट्टी ने बातचीत करते हुए बताया कि जमात अहमदिया 2015 से गीता जयंती महोत्सव में बुक फेयर लगा रहे हैं. जमात ए अहमदिया विश्व के 212 देशों में शांति, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश दे रही है.

ये भी पढे़ं: -अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती: रविवार को पहुंचे 50 हजार लोग, जमकर थिरके पर्यटक

70 भाषाओं में कुरान का अनुवाद
कुरान शरीफ का 70 से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद किया गया है. धार्मिक ग्रंथों का कोई मोल नहीं होता इसलिए सिर्फ प्रिंटिंग का जितना खर्च उतना ही खर्च कुरान शरीफ का रखा गया है.

Intro:गीता जयंती महोत्सव में मुस्लिम समाज के लोग हिंदी में अनुवादित कुरान को लेकर पहुंचे है.Body:vio-
देश और दुनिया को महोब्बत का संदेश देने के लिए हिंदी में अनुवादित कुरकन को लेलर मुस्लिम समुदाय के लोग अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंचे है।इस समुदाय का कहना है कि पवित्र ग्रन्थ गीता और कुरान में महोब्बत और शांति का संदेश निहित है।
कुरान ही नही बल्कि किसी भी धर्म की शिक्षा कट्टरवाद,आतंकवाद और मारकाट का संदेश नही देती।प्रत्येक धर्म की शिक्षा में महोब्बत,शांति का संदेश ही समय हुआ है।इसी महोब्बत और शांति के संदेश को लेकर सभी धर्मों का प्रतीक माने जाने वाले गीता महोत्सव में अहमदिया मुस्लिम जमात इंडिया के अनुयायी देश के कोने कोने से आने वाले पर्यटकों के लिए पहुंचे है।
बटाला के गांव ध्यान से आये मोहम्मद शाद व संस्था के प्रचारक मोहम्मद आरिफ भट्टी कुरान शरीफ की शिक्षा को जन जन तक पहुँचाने के लिये यहाँ पहुंचे है।
अहमदिया मुस्लिम जमात भारत के मुबारक शाह और मोहम्मद आरिफ भट्टी ने बातचीत करते हुए बताया कि जमात अहमदिया 2015 से गीता जयंती महोत्सव में बुक फेयर लगा रहा है।जमात ए अहमदिया विश्व 212 देशों में शांति, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश दे रही है।
कुरान शरीफ का 70 से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद किया गया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक गर्न्थो का कोई मोल नही होता,लेकिन सिर्फ किताब की प्रिंटिंग का जितना खर्च उतनी ही कीमत कुरान शरीफ की रखी गई है।उन्होंने कहा कि जिहाद अरबिक शब्द है इसका अर्थ संघर्ष करना,पापों से बचना, इंसान को इंसानियत सीखना,दूरों को जीवनदान देना ही जिहाद है। न ही किसी की जान लेना।Conclusion:
उन्होंने बताया कि 2015 से गीता जयंती महोत्सव में बुक स्टॉल रहे है उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी प्रशानिक और पब्लिक की तरफ से किसी भी तरह की कोई परेशानी नही है।लोगो में बहुत उत्साह है और लोगो का काफी सहयोग भी मिल रहा है।हमारे इस कार्य को लोगो ने काफी सराहा है।इस्लाम की हकीकी तालीम को दुनिया के सामने पेश करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।
बाइट:- मुबारक शाह,अहमदिया मुस्लिम जमात भारत के प्रचारक 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.