कुरुक्षेत्र: पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (bhupinder singh hooda) ने शनिवार को पिपली के विश्राम गृह में विभिन्न व्यापारिक, कर्मचारी, श्रमिक, सामाजिक व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा सरकार बनाने पर हरियाणा की राजनीति पर क्या असर होगा, इसको लेकर कहा कि हरियाणा में भाजपा जजपा सरकार का होगा सफाया, लेकिन यहां आप का कोई जनाधार नहीं है.
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ इस दौरान पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, हरमोहिंदर सिंह चट्ठा आदि भी रहे. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कोई भविष्य नहीं है. दिल्ली हो चाहे पंजाब, दोनों प्रदेशों के राजनीतिक समीकरण अलग हैं और आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कोई जनाधार नहीं है. लिहाजा उन्हें इसका कोई भविष्य नहीं दिखता.
ये भी पढ़ें- पंजाब में प्रचंड जीत के बाद अब हरियाणा की बारी? जानिए क्या है AAP की अगली तैयारी
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार एक निकम्मी, नकारा सरकार साबित हुई है. जिसने सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट व प्रचार के अलावा कुछ नहीं किया. जमीनी हकीकत ये है कि भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है. मूलभूत सुविधाएं, सड़कें खस्ताहाल हैं, सड़क में गड्ढे नहीं गड्ढों में सड़क हैं. वहीं करनाल में डीटीपी से 80 लाख रुपये पकड़े जाने पर उन्होंने कहा कि ये घोटालों की भ्रष्ट सरकार है. डीटीपी तो एक छोटी मछली है. बड़े मगरमच्छ पता नहीं कब पकड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि घोटाला होता है, जैसे शराब घोटाला, धान घोटाला, मीटर खरीद घोटाला, एचपीएससी घोटाला, फिर इंक्वायरी बैठती है, लेकिन उसकी रिपोर्ट उजागर नहीं की जाती.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP