कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे पूर्व सीएम हुड्डा शनिवार को कुरुक्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी होटल में पत्रकारों से बात की. पत्रकारों से बातचीत भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा बेरोजागारी और अपराध में नंबर वन है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में कोई विकास कार्य नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: इनेलो ने घोषणा पत्र किया जारी, किसानों के लिए की ये बड़ी घोषणाएं
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के लोगों का आपार जनसमर्थन कांग्रेस को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी के 75 पार के दावे पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने कोई विकास कार्य नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर बन था, लेकिन अब प्रदेश बेरोजगारी और अपराध में नंबर वन है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के भी स्टार प्रचारक आएंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस मेनिफेस्टो पर बोले हुड्डा, संकल्प पत्र के एक-एक शब्द को करेंगे पूरा
फिलहाल तो कांग्रेस सत्ता परिवर्तन के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है, लेकिन अपनों की नाराजगी एक बार फिर कांग्रेस पर भारी पड़ सकती है. टिकट वितरण के बाद से कांग्रेस में बगावत के सुर तेज हो गए हैं. अशोक तंवर ने खुले मंच से भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हर कोई कांग्रेस नेता तंवर को लेकर मीडिया से बचता नजर आ रहा है.