कुरुक्षेत्र: सिरसा से चुनाव हारने वाले तंवर पिपली रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं ने तंवर का जोरदार स्वागत किया और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें राहुल गांधी के साथ ही अशोक तंवर को भी उनके पद पर बने रहने की अपील की गई. इस मौके पर तंवर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब हमें विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसनी है और पिछली हार से सबक ले आगे काम करना है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि देशवासियों और कांग्रेसियों की भावना है कि राहुल गांधी आज देश की जरूरत हैं, जिस तरह से उन्होंने किसानों और मजदूरों की लड़ाई लड़ी है, इसलिए देश राहुल गांधी के काबिल नेतृत्व में ही बच सकता है.