कुरुक्षेत्र: गुरनाम सिंह चढूनी के ऊपर लगे आरोपों को लेकर अब विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को कुरुक्षेत्र में गुरुद्वारा श्री छठी पातशाही में अकाली दल ने एक प्रेस वार्ता की.
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता कमलजीत अजराना ने कहा कि गुरनाम सिंह के ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं, निराधार हैं और वो इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं. उन्होंने कहा कि ये सरकारी तंत्र का हिस्सा है कि इस तरह की खबरें छपवाकर सरकार किसान आंदोलन को कमजोर करना चाहती है.
कमलजीत अजराना ने कांग्रेस द्वारा समर्थन दिए जाने को लेकर कहा कि कांग्रेस किसानों को लेकर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि जब ये सत्ता से बाहर होते हैं तो बड़े-बड़े वादे करतें है लेकिन सत्ता में आते ही ये लोग सब भूल जाते हैं.
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने भी सत्ता में आने से पहले कई वादे किए थे लेकिन आज किसान बीजेपी से दुखी है. उन्होंने कहा कि वो ना तो किसी पार्टी का समर्थन लेंगे और ना ही उन्हें किसी की मदद की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: सस्पेंड होने के बाद बोले गुरनाम चढ़ूनी, 'ये किसान आंदोलन तोड़ने की साजिश, शिवकुमार कक्का RSS का आदमी'
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सभी हदें पार कर दी है और तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार NIA द्वारा किसानों को नोटिस भिजवा कर दबाव बनाना चाहती है लेकिन सरकार ये समझ लें की हम दबने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च में वो किसी पार्टी के सदस्य बनकर नहीं बल्कि एक किसान बनकर दिल्ली की तरफ कूच करेंगे.