कुरुक्षेत्र: बुधवार को शहर में लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने पर थानेसर इस्माइलाबाद और प्रवाह में 10 दुकानदारों के चालान किए गए. इन दुकानदारों ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जारी आदेशों की अवहेलना की है.
जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए और इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार के आदेश अनुसार लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों की पालना करवाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और ये अधिकारी दुकान खुलने और बंद होने के साथ-साथ एक और फॉर्मूले को लागू करवाने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में दुकानें खोलने की अनुमति मिलने के बाद भी नाखुश दुकानदार, सरकार से की ये मांग
उन्होंने कहा कि थानेसर नगरपरिषद के अधिकारियों ने शहर में 2 दुकानदारों को नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की है. इसी तरह इस्माइलाबाद नगर पालिका ने 4 दुकानदारों और पिहोवा नगर पालिका ने भी 4 दुकानदारों के चालान किए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार नियमों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.