कुरुक्षेत्र: हर साल पंचकूला के पिंजौर में मनाया जाने वाला फल उत्सव इस बार कुरुक्षेत्र की लाडवा विधानसभा में मनाया गया. कोरोना महामारी की वजह से इस उत्सव में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सख्ती से की गई. 5 दिवसीय इस मेले में किसानों को आकृषित करने के लिए आम की 276 किस्में रखी गई. इन किस्मों के बारे में किसानों को जागरुक किया गया.
बागवानी विभाग हरियाणा के डिप्टी डायरेक्टर पवन कुमार ने बताया कि 5 दिवसीय सब ट्रॉपिकल फ्रूट मेले में हर रोज करीब 50 किसानों ने हिस्सा लिया और बागवानी के बारे में जानकारी ली.
बागबानी विभाग हरियाणा के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि लाडवा के सेंटर फॉर सब ट्रॉपिकल फ्रूट इंडो इजराइल प्रोजेक्ट में पहली बार 5 दिवसीय फल उत्सव का आयोजन हुआ है. इस उत्सव में 5 दिन अलग-अलग फलों का मेला लगाया गया. पहले दिन आम की 276 किसमें को मेले में रखा गया. दूसरे दिन मेले में अमरूद उत्सव, तीसरे दिन लीची उत्सव, चौथे दिन नाशपाती उत्सव और पांचवें दिन अनार उत्सव मनाया गया.
ये भी पढ़ें- HCS के परीक्षा पैटर्न में किया गया बदलाव, अप्लाई करने के लिए पास करनी होगी दो परीक्षाएं
सोशल डिस्टेंसिंग को मद्देनजर रखते हुए इस बागवानी उत्सव को देखने के लिए सोशल मीडिया पर भी सीधा प्रसारण किया गया. डॉक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि इस फल उत्सव में किसान सब ट्रॉपिकल फूलों की विभिन्न किस्मों और उनकी बागवानी की तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं. ताकि वो भी नई तकीन के साथ जुड़कर मुनाफा कमा सकें.