कुरुक्षेत्रः दुनिया भर में फैली महामारी ने अब भारत में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. देश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा हो रहा है. कुरुक्षेत्र में 2 संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. हालांकि यहां से अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने आया है.
दोनों मरीजों के भेजे गए सैंपल
दोनों मरीजों के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक उनमें कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर लिया है. चिकित्सकों ने दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक जब तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आ जाती दोनों संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में ही रखा जाएगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है तो उन्हें करीब 20 दिन इसी वार्ड में रहना होगा.
थाईलैंड से लौटा था पहला संदिग्ध
कुरुक्षेत्र निवासी एक व्यक्ति बिजनेस ट्रीप से थाईलैंड गया था और 5 मार्च को कुरुक्षेत्र वापस लौटा था. वापस लौटने पर उसे खांसी जुकाम और बुखार की शिकायत हुई थी. लगातार खांसी जुकाम रहने से संदिग्ध जेपी अस्पताल पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने उसके थाईलैंड के दौरे के बारे में जानकर उसे आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर लिया.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का हरियाणा में क्या है असर? जानें पल-पल की अपडेट
विदेश से मिलने आए थे रिश्तेदार
वहीं दूसरा संदिग्ध मामला पिपली निवासी एक महिला का है. कुछ दिन पहले महिला के घर न्यूजीलैंड से उसके रिश्तेदार आए थे. उन्होंने महिला के घर खाना भी खाया था. महिला को उसके बाद कई दिन तक बुखार रहा. इस दौरान उसने दवाइयां भी ली, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. महिला जब एलएनजेपी अस्पताल पहुंची तो चिकित्सकों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर लिया.