कुरुक्षेत्र: जिले के गांव किर्मिच में रविवार को भाखड़ा नहर में नहाने गए मामा और भांजा डूब गए. मामा-भांजे को डूबता देख राहगीरों ने पानी में छलांग लगाकर मामा को तो बचा लिया, लेकिन भांजे का कोई पता नहीं चल पाया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर की मदद से शव को नदी से निकाला.
जानकारी के अनुसार अंबाला का रहने वाला अमन अपने मामा राजू के घर आया हुआ था. राजू और अमन दोनों ही नहाने के लिए किर्मच के पास भाखड़ा नहर पर चले गए. वहां दोनों नहाते समय गहरे पानी में उतर गए और दोनों पानी में बह गए. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे दलवीर नाम के शख्स ने राजू को बाहर निकाल लिया. वहीं अमन गहरे पानी में बहता चला गया और लगभग 24 घंटे बाद अमन का शव गोताखोरों की मदद से भाखड़ा नहर से बाहर निकाला गया.
इस संबंध में थाना प्रभारी सूरज चावला ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में कार में लगी आग, चालक जलकर कंकाल में हुआ तब्दील