ETV Bharat / state

Youth Murder in Karnal: दो पक्षों की मामूली कहासुनी ने पकड़ा तूल, एक की गई जान - करनाल में युवक की हत्या

करनाल में मामूली कहासुनी ने एक शख्स की जान (Youth Murder in Karnal) ले ली. दो पक्षों में हुए विवाद के चलते दोनों ओर से घायल भी बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और रिपोर्ट के आधार पर जांच भी शुरू कर दी है.

Minor dispute between two sides
दो पक्षों की मामूली कहासुनी ने पकड़ा तूल
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 6:24 PM IST

करनाल: पालनगर में दो पक्षों में आपस में मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा (dispute two family in karnal) हो गया. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई. वहीं मारपीट में दोनो पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान नंद किशोर नाम के व्यक्ति की मौत (Youth Murder in Karnal) हो गई. दूसरे पक्ष का युवक भी गंभीर बताया जा रहा है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक के शव को कब्जे में लेकर करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस रखवाया गया. उधर मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इंस्पेक्टर किरण ने बताया कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. मारपीट में दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गए हैं. झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. झगड़े के पीछे लॉकडाउन में हुई कहासुनी को बताया जा रहा है.

उसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाठी-डंडों से हमला किया गया. शिकायत के अनुसार केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मृतक की पत्नी व परिजनों का कहना है कि हादसे वाले दिन जब वह अपने घर के बाहर बैठे थे और उनकी बिजली बंद थी. तभी सामने वाले घर में झगड़ा हो रहा था और वहां उसका पति गया तो उसी समय उनका एक पड़ोसी वहां आ गया और उसने आकर महिला के पति पर तेजधार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वो गंभीर रूप से घायल हो गया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. हादसे को लेकर महिला ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और उसका अन्य कोई सहारा नहीं है. शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज क़र लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: पालनगर में दो पक्षों में आपस में मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा (dispute two family in karnal) हो गया. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई. वहीं मारपीट में दोनो पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान नंद किशोर नाम के व्यक्ति की मौत (Youth Murder in Karnal) हो गई. दूसरे पक्ष का युवक भी गंभीर बताया जा रहा है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक के शव को कब्जे में लेकर करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस रखवाया गया. उधर मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इंस्पेक्टर किरण ने बताया कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. मारपीट में दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गए हैं. झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. झगड़े के पीछे लॉकडाउन में हुई कहासुनी को बताया जा रहा है.

उसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाठी-डंडों से हमला किया गया. शिकायत के अनुसार केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मृतक की पत्नी व परिजनों का कहना है कि हादसे वाले दिन जब वह अपने घर के बाहर बैठे थे और उनकी बिजली बंद थी. तभी सामने वाले घर में झगड़ा हो रहा था और वहां उसका पति गया तो उसी समय उनका एक पड़ोसी वहां आ गया और उसने आकर महिला के पति पर तेजधार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वो गंभीर रूप से घायल हो गया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. हादसे को लेकर महिला ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और उसका अन्य कोई सहारा नहीं है. शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज क़र लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jun 6, 2022, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.