करनाल: जिले के इंद्री हल्के के गांव संघोहि में रहने वाले 26 वर्षीय युवक सरित की सउदी अरेबिया में मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक सरित ने धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
करनाल से साढ़े तीन साल पहले विदेश गए 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दो दिन पहले सरित ने अपने घर फोन करके कहा था कि उसे धमकी जा रही है. इसके अलावा कोई कुझ बताने की हालत में नहीं है.
सरति की मौत की खबर सुनने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने उसके शव को भारत लाने में मदद की अपील की है. सरित करनाल आईटीआई के अंदर कोर्स करने के बाद एक कंपनी के जरिए ढाई साल पहले सऊदी अरब चला गया था. वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. वह गांव में 55 दिन की छुट्टी आया था और छुट्टियां पूरी होने के बाद करीब तीन-चार महीना पहले ही वह दोबारा सऊदी अरब चला गया था.