ETV Bharat / state

करनाल के युवक की सउदी अरब में मौत, घर वालों ने शव लाने के लिए की सरकार से अपील - undefined

करनाल के एक युवक की सउदी अरब में संदिग्ध मौत हो गई. खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया.

करनाल के युवक की सउदी अरब में मौत
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 3:03 PM IST

करनाल: जिले के इंद्री हल्के के गांव संघोहि में रहने वाले 26 वर्षीय युवक सरित की सउदी अरेबिया में मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक सरित ने धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.

करनाल से साढ़े तीन साल पहले विदेश गए 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दो दिन पहले सरित ने अपने घर फोन करके कहा था कि उसे धमकी जा रही है. इसके अलावा कोई कुझ बताने की हालत में नहीं है.

karnal
करनाल के युवक की सउदी अरब में मौत

undefined
सरति की मौत की खबर सुनने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने उसके शव को भारत लाने में मदद की अपील की है. सरित करनाल आईटीआई के अंदर कोर्स करने के बाद एक कंपनी के जरिए ढाई साल पहले सऊदी अरब चला गया था. वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. वह गांव में 55 दिन की छुट्टी आया था और छुट्टियां पूरी होने के बाद करीब तीन-चार महीना पहले ही वह दोबारा सऊदी अरब चला गया था.

करनाल: जिले के इंद्री हल्के के गांव संघोहि में रहने वाले 26 वर्षीय युवक सरित की सउदी अरेबिया में मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक सरित ने धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.

करनाल से साढ़े तीन साल पहले विदेश गए 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दो दिन पहले सरित ने अपने घर फोन करके कहा था कि उसे धमकी जा रही है. इसके अलावा कोई कुझ बताने की हालत में नहीं है.

karnal
करनाल के युवक की सउदी अरब में मौत

undefined
सरति की मौत की खबर सुनने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने उसके शव को भारत लाने में मदद की अपील की है. सरित करनाल आईटीआई के अंदर कोर्स करने के बाद एक कंपनी के जरिए ढाई साल पहले सऊदी अरब चला गया था. वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. वह गांव में 55 दिन की छुट्टी आया था और छुट्टियां पूरी होने के बाद करीब तीन-चार महीना पहले ही वह दोबारा सऊदी अरब चला गया था.
HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

04_JAN_KARNAL_DEATH AT SOUDIAREBIYA_2_FILES_SEND ON FTP 

स्टोरी - करनाल के इंद्री हल्के के गांव संघोहि के 26 वर्षीय युवक सरित की साउदी अरेबिया में मौत - धमकियों से परेशान होकर की आत्महत्या !

एंकर - करनाल से साढ़े तीन साल पहले विदेश में गए 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ,युवक सरित को मिल रही थी धमकियां 2 दिन पहले ही उसने अपने घर फोन कर दी थी इस बारे में सारी जानकारी जिसके बाद उसके साथ विदेश में क्या हुआ किसी को नहीं पता ,उसकी मौत की खबर के बाद पूरे गांव में मातम पसरा परिजनों ने सरकार से की अपील विदेश मंत्रालय से सरकार करे बात ताकि जल्द भारत लाया जा सके मृतक युवक का शव ! सरित करनाल आईटीआई के अंदर कोर्स करने के बाद एक कंपनी के माध्यम से ढाई साल पहल ेसऊदी अरब चला गया था। वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। वह गांव में 55 दिन की छुट्टी आया था और छुट्टियां पूरी होने के बाद करीब तीन-चार महीना पहले ही वह दोबारा सऊदी अरब चला गया था।

बाइट - सरपंच अंग्रेज सिंह सैनी

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.