करनाल: बीती रात करनाल स्थित घोगडीपुर पाठक के नीचे रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. युवक अपने मामा की बाइक लेकर वापस 10 मिनट के लिए आने को कह कर आया था. सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भिजवा दिया है.
आज पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने कहा इत्तेफाक से मौत हुई है वे इस मामले में को भी कार्रवाई नहीं चाहते हैं. करनाल के शिव कॉलोनी में किरायाना की दुकान चलाने वाला 23 वर्षीय विक्रम को क्या पता था की 10 मिनट बाद वो मौत की आगोश में चला जाएगा.
बताया जा रहा है कि घोगडीपुर फाटक पर रेलवे लाइन को पार करते वक्त विक्रम अचानक से ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौके पर जीआरपी पुलिस ने पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भिजवाया. आज शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.