करनाल: नीलोखेड़ी के कमालपुर गांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है. जो करनाल के कमालपुर गांव नीलोखेड़ी का रहने वाला था. पवन की उम्र 18 साल के करीब बताई जा रही है. युवक के परिजनों ने बताया कि पवन रविवार के दिन अपनी मां के साथ खेत में धान की रोपाई करने गया था. जैसे ही वो मोटर पर कुछ काम करने के लिए गया. उसी दौरान उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई.
परिजनों के मुताबिक आकाशीय बिजली इतनी भयानक थी कि पवन के कपड़े भी पूरी तरीके से फट गए. जब बिजली गिरने के बाद दोबारा ऊपर उठी तो, आसपास के खेत का पानी भी 6 फुट तक ऊपर उठ गया. आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग तुरंत पवन को नीलोखेड़ी के अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बुटाना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम करवाया.
पवन की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों ने बताया कि पवन काफी होनहार था. वो अक्सर हर काम में अपनी मां का सहयोग करता था. मां अब उस पल को कोस रही है. जब वो पवन को लेकर खेत पर गई थी. जांच अधिकारी ने कहा कि उन्हें आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत की खबर मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.