करनाल: करनाल में अराईपुरा रोड पर स्थित एक मकान में किरायेदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में पड़ा हुआ मिला है. प्राथमिक जांच के दौरान युवक के शरीर पर हल्की चोट के निशान मिले हैं. करनाल में युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि युवक करनाल में अकेला ही रह रहा था. इसलिए पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस में रखवाकर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी है.
परिजनों के करनाल पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान जालंधर निवासी संजीव के रूप में हुई है. करनाल में वह अराईपुरा रोड पर किराए पर रहता था. मृतक संजीव करनाल में ही एक फर्नीचर की दुकान पर काम करता था. इस घटना के बारे में उस समय पता चला, जब संजीव को युवक टिफिन देने आया. युवक ने देखा कि संजीव का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें : करनाल में मुनीम की संदिग्ध मौत, खेत में बने ट्यूबवेल की होदी में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
इस पर टिफिन सर्विस वाले युवक ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. टिफिन सर्विस युवक पंकज राणा ने बताया कि संजीव ने उसके वहां से खाने का टिफन बंधवा रखा था.
आज सुबह जब वह संजीव को टिफन देने आया तो उसने डोर बेल बजाई. संजीव के गेट नहीं खोलने पर उसने आवाज लगाई. इसके बावजूद जब संजीव नहीं आया तो वो टिफिन रखने अंदर गया. उसने देखा कि संजीव का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था. मकान मालिक हरीश ने बताया कि संजीव फर्नीचर की कंपनी में काम करता था. वह तीन-चार महीने पहले ही उसके यहां किराये पर रहने आया था.
ये भी पढ़ें : भिवानी में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- 'बुलेट बाइक और प्लॉट के लिए करते थे परेशान'
जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि संजीव का शव बाथरूम में पड़ा हुआ मिला है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. पुलिस ने मकान मालिक और टिफिन सर्विस देने वाले युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं. मृतक के परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है ताकि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा सके.