करनाल: वीरवार को हसनपुर गांव करनाल में युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. सूचना मिलते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. मृतक की पहचान अमित के रूप में हुई है. जो करनाल का ही रहने वाला था. पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही अमित के परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों के मुताबिक अमित कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. जिसका ट्रीटमेंट करनाल के ही प्राइवेट अस्पताल से चल रहा था.
अमित बसताड़ा गांव का निवासी था. वो मजदूरी करके अपना खर्च चला रहा था. बुधवार की शाम अमित बिना बताए घर से चला गया. परिजनों ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वो उसे ढूंढ नहीं सके. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि हसनपुर गांव के पास युवक का शव पड़ा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि रात करीब 12 बजे पुलिस से उन्हें अमित की मौत सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि अमित पिछले काफी महीनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.
ये भी पढ़ें- करनाल में ऑटो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर
वो पहले भी घर से चला जाता था, लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर घर आ जाता था. जीआरपी पुलिस जांच अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव हसनपुर के पास ट्रेन के पटरी पर एक शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में शव के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ. जिसके आधार पर अमित की पहचान हो पाई. पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में लग रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है. बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजहों का पता चल पाएगा.