करनाल: करनाल जिले के बड़साल गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जमा किए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज करनाल भिजवा दिया. पुलिस ने इस संबंध में परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. परिजनों ने बताया कि युवक कुछ दिनों से आर्थिक तंगी के कारण काफी परेशान था. इसके चलते उसने आत्महत्या की है.
जानकारी के अनुसार बड़साल गांव निवासी गौरव मेहनत मजदूरी का काम करता था. वह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था. गौरव ने शनिवार को घर पर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जमा किए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: रेवाड़ी में बाइक चोरी: शादी समारोह की पार्किंग से चंद सेकेंड में चुराई बाइक, सीसीटीवी में कैद वारदात
पुलिस पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि गौरव काफी दिनों से आर्थिक परेशानी से गुजर रहा था. मजदूरी करके भी वह अपने परिवार का भरण पोषण सही तरीके से नहीं कर पर रहा था. इसलिए उसने शनिवार को आत्महत्या कर ली. जांच अधिकारी सुखवीर ने बताया कि पुलिस ने करनाल में आत्महत्या के मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की है. मानसिक तनाव के कारण बड़साल गांव के युवक ने आत्महत्या की है. परिजनों के बयान और प्राथमिक जांच में यही बात सामने आई है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा.
पढ़ें: फरीदाबाद में छात्र की हत्या मामला: स्कूल का पूर्व छात्र हत्या के आरोप में गिरफ्तार