करनाल: सीएम सिटी करनाल के कोट मोहल्ले में रहने वाले एक शख्स ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शख्स अपनी पत्नी से चल रहे झगड़े की वजह से परेशान बताया जा रहा है.
मृतक का नाम सन्नी है और वो घर के पास ही एक कपड़े की दुकान में काम करता था. घटना वाले दिन सन्नी काम पर नहीं गया और घर में ही फांसी का फंदा बनाकर उसने सुसाइड कर लिया. जानकारी के मुताबिक सन्नी पत्नी के साथ चल रहे झगड़े की वजह से तनाव में था.
ये भी पढ़िए: टोहाना में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का लगा आरोप
परिजनों की मानें तो सन्नी की पत्नी झगड़े के बाद से मायके में रह रही दी. कई बार सन्नी ने उसे मानने की कोशिश की लेकिन वो नहीं आई, जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.