करनाल: शुक्रवार को करनाल में महिला दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सफलता का सफरनामा नाम की पुस्तक का विमोचन किया. इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली भी मौजूद रहे. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि हमने महिलाओं को पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है. हरियाणा में महिलाएं हर काम में अव्वल हैं.
उन्होंने कहा कि कहावत भी है कि हर व्यक्ति की सफलता के पीछे महिला एक का हाथ होता है. लिहाजा हर दिन महिला दिवस है. उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. सीएम ने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार मिलना चाहिए. हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी छाप छोड़ रही हैं. विकास में महिलाओं की बहुत बड़ी भागीदारी है. कल्पना चावला पहली महिला अंतरिक्ष यात्री थी. हम मातृशक्ति का वंदन करते हैं. सीएम ने कहा कि महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत काम किया है. कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम लगी है.
राज्य में लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है. पहले हरियाणा में 1000 पुरुष पर 871 महिलाओं का अनुपात था. अब 1000 पुरुष पर 923 महिलाओं का अनुपात हो गया है. सीएम ने कहा कि खेती, उद्दमी के काम में महिला आगे निकल रही हैं. उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप 50000 परिवारों को आगे बढ़ा सकता है. मनोहर लाल ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं. हरियाणा की महिलाओं का हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन है.
सीएम ने ऐलान किया कि हरियाणा में महिलाओं को राशन डिपो मिलेंगे. उन्होंने कहा कि नारी रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. हमें महिला थानों में महिलाओं की और भर्ती करनी है. हरियाणा सरकार गरीब बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपए की सहायता दे रही है. इसके अलावा मनचलों को रोकने के लिए काम किया गया है. दुर्गा शक्ति मोबाइल ऐप, वाहिनी और रैपीडो का गठन किया है. उन्होंने कहा कि हर 20 किलोमीटर के अंदर कॉलेज जरूर होगा. जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं.